Shafiqur Rahman Barq News: समाजवादी पार्टी के संभल से लोक सभा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के बसपा सुप्रीमो मायावती को समर्थन वाले बयान के बाद से समाजवादी पार्टी में खलबली मची हुई है. एक के बाद एक सपा के नेता अपने ही सांसद पर निशाना साध रहे हैं. अब संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री इकबाल महमूद ने समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वह लोग हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. अब यह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ब्लैकमेल कर रहे हैं. 

 मुसलमान अब बीएसपी को नकार चुका है

सपा विधायक ने कहा कि मुसलमान इन जैसे नेताओं के बयानों की वजह से बहुत पिट चुके हैं. मुसलमान अब बहुजन समाज पार्टी को नकार चुका है ऐसे नेताओं के बयान से अब कुछ नहीं होने वाला. यह आज जो कुछ भी है वह समाजवादी पार्टी की ही  बदौलत हैं. सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने बसपा अध्यक्ष मायावती की तारीफ की तो संभल के ही सपा विधायक इकबाल महमूद ने उन पर पलटवार किया है. सपा विधायक ने कहा कि ज्यादा उम्र की वजह से सांसद डॉ. बर्क का दिगाम भी ठीक से काम नहीं करता.

डॉ. बर्क को अब राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए

इसके साथ ही सपा विधायक ने कहा कि अखिलेश यादव को धौंस देने जैसा यह बयान उन्होंने नहीं दिया, बल्कि उनसे दिलवाया गया है. डॉ. बर्क को अब राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए. इन जैसों के बयानों की वजह से मुसलमान बहुत पिट चुका है, अब और न पिटने दें, यही उनका बहुत बड़ा अहसान होगा. मायावती की इतनी तारीफ कर रहे हैं तो क्यों भाग गए थे उनको छोड़कर. जिस हालत में पहुंचे हैं, वह सपा की वजह से पहुंचे हैं. यह बयान अखिलेश यादव को धौंस देने और ब्लैकमेल करने वाली बातें हैं. सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि मुसलमान बसपा को नकार चुका है, बसपा हो या ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन वाले हों, ये दोनों एक ही तरह के बयान देते हैं, जिससे मुसलमानों को नुकसान होता है.

UP Politics : 'ऐसे गठबंधन बनते और बिखरते रहते हैं', अखिलेश के तेलंगाना दौरे पर यूपी BJP अध्यक्ष ने साधा निशाना