Uttar Pradesh Politics News: उपचुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच जोरदार टक्कर चल रही है. जिसके कारण 9 सीटों पर यूपी चुनाव नहीं होने हैं और प्रचार भी थम चुका है साथ ही आगे पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही है. बता दें कि मतदान बुधवार (20 नवंबर) को होगी लेकिन उससे पहले कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा विधायक ने पोलिंग बूथों को बाधित कर मतदाताओं के बोटिंग प्रतिशत को खराब करने का बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. सपा विधायक ने पोलिंग बूथ तक पहुंचने वाले आम रास्ते पर मतदाताओं के लिए गढ्ढा खोदने को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी लोकतंत्र का गढ्ढा खोद रही है और अपनी हार के चलते ऐसे काम कर रही है.
सपा विधायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल
सपा के फायर ब्रांड विधायक अमिताभ बाजपेई अपनी तल्ख जुबान के लिए चर्चित है. उपचुनाव में भी अमिताभ ने बीजेपी पर कई तीखे हमले किए थे लेकिन अब मतदान को बचे महज एक दिन पहले सपा विधायक ने एक वीडियो वायरल किया जिसमें कुछ तस्वीर दिखाई जा रही है.
उस वीडियो में विधायक जी पूरे मामले की जानकारी देते हुए सुनाई दे रहे हैं. सपा विधायक ने वीडियो में यह आरोप लगाया गया है कि बीजेपी बड़े बड़े प्रचार के बाद जब खुद को जीतते हुए नहीं देख रही तो वो लोकतंत्र का दमन करने पर अमादा हो गई है और जीत न पाने के चलते अब बीजेपी गढ्ढा खोदने का काम करने लगी है.
सपा विधायक का बीजेपी पर गंभीर आरोप
सपा विधायक ने आरोप लगाया कि जीआईसी और जीजीआईसी पोलिंग पर मतदाताओं के वर्षों से जिस रास्ते से आने की व्यवस्था थी जिससे होकर मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचता था उसे बीजेपी के लोगों ने पुलिस की सहायता और जेसीबी की मदद से रास्ते को खोद दिया है. बीजेपी का उद्देश्य है कि यहां का लगभग 27 हजार मतदाता जो इन 26 बूथों पर मतदान करते हैं उसे गड्ढा खोदकर ,सीमेंट के बड़े बड़े पाइप और मलबे का ढेर लगाकर बाधित कर दिया जाए.
शिकायत पर सपा विधायक मौके पर पहुंचे
इस पूरे मामले में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने खुद कार्यकताओं का वीडियो बनाया. शिकायत पर खुद सपा विधायक मौके पर पहुंचे और मुआयना किया वीडियो बनाया जिसके बाद विधायक ने चुनाव आयोग को भी इस मामले से अवगत कराया साथ ही बताया कि बीजेपी ने ये गढ्ढा मतदाताओं के आगे नहीं बल्कि लोकतंत्र के सामने खोदा है और चुनाव आयोग से गुजारिश की है कि वो इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करें हालांकि सपा उपचुनाव में बीजेपी पर पहले से ही गंभीर आरोप लगा रही थी कि उनके कार्यकर्ताओं को सरकारी विभाग के अधिकारी परेशान कर रहे हैं अब मतदान के एक दिन पहले इस तरह का आरोप कई सवाल खड़े कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी के इन 14 जिलों में जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा, 1136 करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार