SP Leader Attack on BJP Government: सोमवार को सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी राजपाल कश्यप (Rajpal Kashyap) सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए. पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने प्रदेश भर में उनके द्वारा किए जा रहे दौरे की जानकारी दी, तो वहीं प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि, भाजपा सरकार (BJP) पिछड़ा वर्ग विरोधी है. तो वहीं विकास के नाम पर आम व्यक्ति और उपभोक्ता को ठगा जा रहा है, कहीं भी विकास नजर नहीं आता लेकिन अपराध चरम पर है जो भाजपा को नजर नहीं आता है.
 


विकास के नाम पर ठगा गया आम आदमी 


सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि, भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर आम व्यक्ति और उपभोक्ता को ठगा है. भाजपा सरकार में 5 किलोमीटर की सड़क तक नहीं बनी और ना ही इस सरकार के 5 नए हॉस्पिटल नजर आते हैं. 


पिछड़ा वर्ग विरोधी है भाजपा सरकार 


उन्होंने आगे कहा कि, पिछड़ा वर्ग के लिए भाजपा के दो चेहरे हैं. यह उस समय उजागर हो गया जब उन्होंने जातिवार जन गणना कराए जाने पर हलफनामा दायर कर उस पर रोक लगवा दी. उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग को तो पेड़ पौधों और पशु पक्षी से भी नीचे दिखा दिया है. क्योंकि सरकार पेड़ पौधे और पशु पक्षी की तो गणना करा सकती है, लेकिन जातिवार जनगणना नहीं कर सकती. इससे साफ जाहिर है कि सिर्फ भाजपा सरकार पिछड़ा वर्ग को अपने वोट के लिए इस्तेमाल कर रही है ना कि उनके विकास के लिए.


भाजपा बनी एक जाति की सरकार


भाजपा पर हमला बोलते हुए राजपाल कश्यप ने कहा कि, भाजपा सरकार ही समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाती थी कि, वह एक जाति को बढ़ावा देती है. लेकिन हाल ही में बांदा विश्वविद्यालय में एक ही जाति के 11 लोगों की नियुक्ति कर दी गई. प्रदेश भर में जिला अधिकारी और कोतवाल भी अधिक संख्या में एक जाति के ही हैं.
 
निषाद समाज विरोधी है भाजपा सरकार


राजपाल कश्यप ने दो टूक शब्दों में कहा कि, भाजपा सरकार को निषाद समाज से विशेष नफरत है, इसीलिए तो उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा, बल्कि उनकी एक नेता फूलन देवी की प्रतिमा निषाद समाज लगाना चाहता था, लेकिन आज उनकी प्रतिमा को भी लगाने नहीं दिया जा रहा है. इससे साफ है कि भाजपा सरकार निषादों का भला नहीं चाहती है.



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए BJP ने चार लेयर में बनाई 'टीम सुपर-30', जानें- किसे मिली जगह