UP Politics News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें गाजीपुर के दो नेताओं को भी इसका सदस्य बनाया गया है. राष्ट्रीय सचिव बनाए गए पूर्व राज्य मंत्री जावेद आब्दी (Javed Abdi) का पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बयान पर हो रहे विवाद पर भी अपनी राय रखी. स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा साधु-संतों को आतंकवादी और शैतान कहे जाने वाले बयान पर जावेद आब्दी ने कहा, "जिसने यह लिखा है वह जाने लेकिन हमारा संविधान और हमारा धर्म कहता है कि एक दूसरे का सम्मान करो."
शिवपाल यादव पर जावेद आब्दी ने कहा, "शिवपाल जी जैसे पहले थे वैसे ही अब हैं इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि वह जमीन से जुड़े नेता हैं." स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिलने पर कहा कि जब एक युद्ध होता है तो अलग-अलग तरह के मोर्च बनाए जाते हैं और उन्हें मोर्चे का जिम्मेदार बनाया गया है जिस तरह से एक जिले में एक कप्तान और एसपी को भेजा जाता है उसी तरह चीफ कमांडर अखिलेश यादव ने इन्हें कमांडर बनाकर क्षेत्र में उतारने का काम किया.
स्वामी प्रसाद के बयान पर जावेद आब्दी ने कही यह बात2024 चुनाव से पहले धर्म के मुद्दे पर चल रही चर्चाओं पर जावेद आब्दी ने कहा, 'अफसोस की बात यह है कि धर्म चाहे कोई भी हो उसे फॉलो करने के लिए धर्म आया है चाहे वह मंदिर हो या मस्जिद हमारे यहां पर बहुत से लोग हैं जो अंग्रेजों के पद चिह्नों पर चलना चाहते हैं वह हम लोगों के प्रेम का बंटवारा करके हम लोगों के बीच में दीवार बनाना चाह रहे हैं.' बीजेपी पर हमला करते हुए आब्दी ने कहा, 'फुटपाथ पर भीड़ का यह सबूत है कि 7 साल में बीजेपी ने नौजवानों के साथ कुछ भी नहीं किया, आज महिलाओं की इज्जत तार-तार हो रही हैं और उनकी बेल मिल रही है. 2024 की जो लड़ाई है वह समाजवादी पार्टी की लड़ाई नहीं है बल्कि किसानों नौजवानों की लड़ाई है जो आत्महत्या करने को मजबूर हैं.'
ये भी पढ़ें -