Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री आजम खान आज गुरुवार (9 फरवरी) को शाहजहांपुर सीजेएम कोर्ट में 28 साल पुराने केस में गवाही देने पहुंचे. आजम खान को कई बार कोर्ट ने नोटिस भेजा था जिसके बाद भी वह अदालत में पेश नहीं हुए तो शाहजहांपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने आजम खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. वारंट जारी होने के बाद कोर्ट में अपनी गवाही देने के लिए आज आजम खान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर की अदालत में हाजिर हुए. हालांकि यहां पर एक अजीब बात यह हुई कि जब आजम खान कोर्ट से निकल कर बाहर अपनी गाड़ी के पास जा रहे थे तभी कोर्ट परिसर के गेट नंबर 1 पर कोर्ट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने गेट पर ताला जड़ दिया और आजम को बाहर निकलने से मना कर दिया. 

इस मामले को देख आजम खान और उनके समर्थक लगभग घंटे भर तक गेट पर खड़े होकर बाहर निकलने का इंतजार करते रहे. जब आजम खान कोर्ट परिसर से बाहर नहीं निकल पाए तब पुलिस अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए और बड़े मान मुनव्वल के बाद बमुश्किल ताला खोला गया. वहीं जब आजम खान आजम खान से पूछा गया कि आपके निकलते समय ही कोर्ट के गेट पर ताला जड़ दिया गया तो उनके वकील ने कहा कि यह रूटीन में ताला लगा रहता है इनको देखकर नहीं लगाया गया है.

इसके साथ ही जब आजम खान से पूछा गया कि आपके ऊपर लगातार मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि आप ज्यादा जानकार हैं, आप सवाल करते हैं इसका जवाब भी अच्छी तरह जानते हैं. वहीं सपा नेता आजम खान किसी भी सवाल का जवाब  देने से बचते  नजर आए. इससे पहले सपा नेता आजम खान की 6 फरवरी को भी मुरादाबाद की MP-MLA अदालत में पेशी हुई थी. अब कोर्ट ने आजम खान को अपना पक्ष रखने के लिए 20 फरवरी की तारीख दी है. बता दें कि साल 2008 में छजलेट थाना क्षेत्र में जाम लगाने और सरकारी कामों में रुकावट डालने को लेकर सपा नेता पर केस दर्ज हुआ था.

UP Politics: 'मिनी पाकिस्तान बनने जा रहा है पश्चिमी उत्तर प्रदेश', BJP नेता संगीत सोम ने आखिर क्यों कही ये बात?