Abu Asim Azmi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में गुरुवार की शाम को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अबू आजमी (Abu Azmi) के करीबियों पर आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने छापेमारी की है. अबू आजमी महाराष्ट्र में सपा प्रदेश अध्यक्ष हैं. इस छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी (BJP) चाहती है अबू आजमी उनके खेमे में आ जाएं. 


सपा नेता अमीक जामेई से जब अबू आजमी के करीबियों पर हुई छापेमारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,  "भारतीय जनता पार्टी और ईडी की अलाइंस के साथ जो रेड चल रही हैं इसका सीधा मकसद ये हैं कि अबू आजमी पर दबाव बनाकर, समाजवादियों पर दबाव बनाकर उनको भारतीय जनता पार्टी के खेमे में लाया जाए. जब महाराष्ट्र के सभी विधायक बिक रहे थे, अजित पवार से लेकर प्रफुल्ल पटेल जी,  तो सपा नेता अबू आजमी वो नहीं बिके."


ईडी सीबीआई से नहीं डरेंगे सपा के लोग


 अमीक जामेई ने कहा कि "यही बात दिल्ली को पसंद नहीं आई कि प्रफुल्ल पटेल बिक गए, अजित पवार सब कुछ करके वहां चले गए, तो फिर अबू आजमी क्या चीज़ हैं." उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के लोग इस बात की इस बात की निंदा करते हैं जो कुछ हुआ है, लेकिन हम समाजवादी लोग ईडी, सीबीआई के डर से डरने वाले नहीं हैं, खौफ में आने वाले नहीं है और इसकी पूरा खुलकर सामना होगा. 


अबू आजमी के करीबियों पर छापेमारी


इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अबू आजमी के करीबियों पर हुई छापेमारी पर तंज कसते हुए कहा था कि अब जांच होना, छापेमारी होना कोई बड़ा विषय नहीं रहा है. हमारे लिए ये ज्यादा बड़ी बात नहीं है. इस छापेमारी में अबू आजमी के बेनामी संपत्ति के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है. 


आपको बता दें कि गुरुवार शाम को वाराणसी में अबू आजमी और मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में विनायक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है, जो अबू आजमी का करीबी बताया जा रहा है.


सपा नेता अबू आजमी के करीबियों पर IT की छापेमारी पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?