UP Assembly Election 2022: हरदोई के पिहानी कस्बे में समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा में शामिल हुए सपा नेता अबू आजमी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. बीजेपी सरकार उनको बचाने का काम कर रही है. इन चीजों को उत्तर प्रदेश के लोग याद रखेंगे और 2022 के चुनाव में इसका जवाब जरूर देंगे.
मथुरा मुद्दे पर क्या कहासपा नेता अबू आजमी ने काशी और अयोध्या के बाद मथुरा वाले सवाल के जवाब में कहा कि हमारे संविधान में हैं. 1947 में तय हो चुका था. सिर्फ जो केस चल रहा है बाबरी मस्जिद और राम मंदिर का. बाकी जितनी भी इबादतगाहें हैं उनका सबका स्टेटस मेंटेन रहेगा. उसमें कोई भी हस्तक्षेप नहीं हो सकता. सपा नेता अबू आजमी ने धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ टिप्पणी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वे बहुत दिनों से मांग कर रहे हैं कि जो भी व्यक्ति धर्म के बारे में, संविधान के बारे में गलत बोलता है उसे यूएपीए कानून में बंद करना चाहिए ताकि दोबारा किसी की हिम्मत न पड़े.
सपा नेता अबू आजमी ने नकली हिंदू असली हिंदू की लड़ाई व अखिलेश यादव के प्रभु श्री राम की मूर्ति स्थापित करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जैसे को तैसा. ये सब चीजें मजहबी चीजें होती हैं लेकिन देश में जो धार्मिक लोग हैं वे बहुत जल्दी बहक जाते हैं, उनको समझाना चाहिए कि जो भी सरकार धर्म को लाती है वो नकारा सरकार होती है. जो सरकार विकास की बात करती है वो अच्छी सरकार होती है.
प्रधानमंत्री के बयान कि पहले की सरकार में गुंडे माफिया खेल खेल खेलते थे व योगी सरकार में जेल जेल खेलने वाले सवाल के जवाब में अबू आजमी ने कहा कि, मैं पूछता हूं योगी जी कितने शरीफ आदमी हैं. कितनी है एफआईआर उनके ऊपर हैं. कितनी बार जेल जा चुके हैं. योगी जी की असेंबली में जितने लोग हैं उसमें ज्यादातर अपराधी लोग हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- अखिलेश यादव जीतेंगे इतनी सीटें, फिर चले जाएंगे विदेश