मथुरा. किसानों के मुद्दे पर सभी विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. सपा भी किसानों के मुद्दे पर लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. इसी बीच, सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव मथुरा में हैं. अखिलेश यहां बाजना में किसानों की महापंचायत को सोबंधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ मंच पर रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे.

किसान पंचायत से पहले अखिलेश ने ट्वीट भी किया है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, "आज उठेगी कृष्ण की धरती से हलधर बलराम की पुकार, किसानों की महापंचायत बदलेगी अपने देश का इतिहास!"

महापंचायत से पहले अखिलेश ने बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की.

ये भी पढ़ें:

ABP C-Voter Survey: योगी-अखिलेश या मायावती, अभी चुनाव हुए तो किसके सिर सजेगा सत्ता का ताज- जानिए

यूपी: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, सीएम योगी की अपील के बाद भी नहीं माने लोग