लखनऊ. बिहार विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. सुरक्षाबलों और विधायकों के बीच जमकर झड़प हो गई. विधानसभा की ऐसी तस्वीरें सामने आने के बाद विपक्षी दल एक सुर में इसकी निंदा कर रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसकी घोर निंदा की है.

अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "बिहार विधानसभा में सशस्त्र बलों द्वारा विधायकों पर हमला आपराधिक कृत्य है. सड़क पर बेरोज़गार युवाओं पर भी जो हमले हुए वो दिखाते हैं कि सत्ता मिलने के बाद भाजपाई सरकारें जनता को क्या समझती हैं. बिहार में लोकतंत्र पर क़ातिलाना हमला हुआ है."

विधानसभा में क्यों हुआ बवाल दरअसल, बिहार विधानसभा में हाल ही में विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक पारित किया गया. इस विधेयक का राजद समेत अन्य विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को सदन में विपक्षी दल इसी विधेयक का विरोध कर रहे थे. इस दौरान सुरक्षाकर्मी विपक्षी नेताओं को सदन से बाहर निकाल रहे थे. तभी विधायकों के साथ मारपीट की गई.

ये भी पढ़ें:

कौशांबी: अवैध शराब का जखीरा बरामद, बीजेपी नेता समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

यूपी में 21 साल से कम उम्र के लोगों को नहीं मिलेगी शराब, बेचने और स्टॉक रखने की भी लिमिट तय