Lok Sabha Security Breach News: संसद में सुरक्षा की सेंधमारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष राज्यसभा और लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर अड़ा है. लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर उच्चस्तरीय कमेटी मामले की जांच कर रही है. सरकार ने माना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना लोकसभा सदस्यों की सुरक्षा में गंभीर चूक थी. इसके बावजूद इसके विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि घटना देशभर के अलग-अलग जगहों और प्रदेशों से इकट्ठा हुए युवा मन की हताशा का परिणाम है.


संसद की सुरक्षा में सेंध पर बोले अखिलेश यादव


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"लोकसभा में दो युवकों का विज़िटर गैलरी से कूदना, संसद की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ है. ये एक गंभीर सुरक्षा चूक है. इसकी तत्काल जाँच की जाए और जिनकी वजह से ये अंदर प्रवेश कर सके, उन सबके ख़िलाफ़ दंडात्मक कार्रवाई हो. ये घटना देशभर के अलग-अलग जगहों और प्रदेशों से इकट्ठा हुए युवा मन की हताशा का परिणाम है. ये घटना स्वयं में निंदनीय होते हुए, इन अर्थों में चिंतनीय भी है कि यदि इसी प्रकार युवाओं को वर्तमान से निराशा हुई और भविष्य से ना उम्मीदगी तो ये देश के लिए अच्छा नहीं होगा. ये घटना व्यवस्था के दरवाज़े पर चेतावनी की दस्तक है."






घटना व्यवस्था के दरवाजे पर चेतावनी की दस्तक


बता दें कि बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से सागर शर्मा और मनोरंजन डी ने नीचे छलांग लगा दी. बताया जाता है कि दोनों बीजेपी सांसद के नाम पर विजिटर पास लेकर आए थे. उन्होंने सदन में छलांग लगाने के बाद धुआं फैला दिया. धुआं फैलने से सदन में अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि बाद में आरोपियों को सुरक्षाकर्मियों और सदन में मौजूद सांसदों ने पकड़ लिया. इस मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों आरोपियों की 7 दिन की हिरासत दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को दी है.


Parliament Security Breach: संसद की सिक्योरिटी में सेंध पर राम गोपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?