Bareilly UPSRTC Conductor Suicide: बरेली (Bareilly) में रोडवेज बस के बर्खास्त संविदा कंडक्टर की खुदकुशी ने राजनीतिक रंग ले लिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने यूपी परिवहन निगम (UPSRTC) के दो कर्मचारियों को निलंबित किए जाने पर सवाल उठाए. बता दें कि गृह जनपद मैनपुरी (Mainpuri) में कंडक्टर मोहित यादव ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. बरेली डिपो की जनरथ बस में तैनात मोहित यादव पर आरोप था कि 3 जून की रात दो यात्रियों को नमाज अदा करवाने के लिए बस रुकवा दी थी.


सद्भावना की अब जगह नहीं-अखिलेश यादव 


सपा मुखिया ने कहा कि धार्मिक प्रार्थना के लिए सिर्फ दो मिनट की देरी होने पर निलंबन कहां का इंसाफ है. मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली. उन्होंने मृतक कर्मचारी के प्रति संवेदना जताते हुए श्रद्धांजिल दी. अखिलेश यादव ने कहा कि सौहार्द के लिए प्रसिद्ध देश में सद्भावना की अब कोई जगह नहीं बची है. उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और शर्मनाक बताया. सपा मुखिया ने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए परिवहन निगम कर्मचारी को मुआवजा की मांग करने को कहा. अखिलेश यादव ने कहा कि आज दुर्भाग्यपूर्ण घटना किसी और के साथ हुई है, कल किसी और के साथ होगी. 






बस नमाज प्रकरण में कंडक्टर ने की खुदकुशी


बताया जाता है कि बस में सवार सतेंद्र नाम के यात्री ने नमाज पढ़ने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला आरएम दीपक चौधरी तक पहुंचा. बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बस चालक केपी सिंह और कंडक्टर मोहित यादव की संविदा समाप्त कर दी. नौकरी से हाथ धोने के बाद कंडक्टर मोहित यादव काफी परेशान चल रहे थे. सोमवार को मोहित यादव ने मैनपुरी में ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली.


UP Politics: बसपा से निकाले जाने के बाद इमरान मसूद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती पर लगाया ये आरोप, कर दिया बड़ा एलान