कानपुर: कानपुर वाले विकास दुबे की चर्चा उसकी मौत के बाद भी बदस्तूर हो रही है. विकास दुबे मर चुका है, लेकिन उसके प्रशंसक फेसबुक पेज पर एक्टिव हैं. कोई विकास दुबे के फेसबुक पेज के जरिये असलहा का बाजार लगा रहा है तो कोई विकास दुबे पर गाना बनाकर ब्राह्मण सम्मान से उसको जोड़ रहा है. अब 26 फरवरी को विकास दुबे पर बनाये गए गाने को यूट्यूब पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है. भाल brothers की इस पेशकश को साफतौर पर देखा जा सकता है. इस बीच कानपुर पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है.


यूट्यूब पर जारी होगा विकास दुबे पर बनाया गीत


आतंक का पर्याय रहा विकास दुबे भले ही मर चुका हो लेकिन सोशल मीडिया पर वो आज भी जिंदा है. उसके प्रशंसक विकास दुबे के समर्थन में फेसबुक पेज पर लगातार उसका महिमामंडन कर रहे हैं. विकास दुबे की मौत के बाद कानपुर की पुलिस ने यह कहा था कि विकास दुबे के समर्थन में चलाए जा रहे किसी भी सोशल मीडिया एक्ट पर वह सख्त कार्रवाई करेगी लेकिन हकीकत तो यह है कि पुलिस मूकदर्शक बनी सब कुछ देख रही है. अब से कुछ दिन पहले हमने आपको यह दिखाया था कि कैसे विकास दुबे के फेसबुक पेज पर सोनू कानपुर नाम का एक यूजर असलहों का बाजार लगाए बैठा था. जो लोगों से तरह-तरह के असलहे खरीदने की बात कर रहा था. अब आने वाली 26 तारीख को भाल ब्रदर के नाम से विकास दुबे को महिमामंडित करने वाले गाने को रिलीज करने की तैयारी है. यूट्यूब पर इस गाने को आप सुन सकते हैं.


बड़े-बड़े दावे करने वाली और उसमें फेल हो जाने वाली कानपुर पुलिस एक बार फिर से दावा कर रही है कि, जो लोग इस गतिविधि में शामिल हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


क्या कहना है आईटी एक्सपर्ट का


लेकिन कानपुर पुलिस लगता है कि भूल गई है. इससे पहले भी ऐसी ही बात की गई थी, मगर विकास दुबे के प्रशंसक लगातार सोशल मीडिया पर उसका महिमामंडन जारी रखे हुए हैं. दरअसल, पुलिस की इच्छा शक्ति ही नहीं है कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके, क्योंकि आईटी एक्सपर्ट मानते हैं कि पुलिस की साइबर सेल अगर चाहे तो 24 घंटे से 48 घंटे के भीतर इन सभी गतिविधियों को न सिर्फ रोका जा सकता है बल्कि उन लोगों को भी पकड़ा जा सकता है, जो इन गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं.


यहां पर सवाल यही उठता है कि, विकास दुबे के विकरु कांड के बाद भी कानपुर पुलिस अब किस बात का इंतजार कर रही है, सोशल मीडिया पेज पर आज भी उसके प्रशंसक विकास दुबे के समर्थन में अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. असलहे बेच रहे हैं, गाने रिलीज कर रहे हैं और पुलिस केवल कार्रवाई का ढिंढोरा पीट रही है.


ये भी पढ़ें.


राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह, कहा-'अमेठी के लोगों से माफी मांगें'