Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार भले ही माफियाओं पर बुलडोजर (Bulldozer) की कार्रवाई करके अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन माफियाओं के हौसले अब भी बुलंद दिखाई दे रहे है. ताजा मामला यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले का है जहां पर यूपी रोडवेज बस (UP Roadways Bus) के ड्राइवर को वाराणसी (Varanasi) के पूर्व एमएलसी और माफिया बृजेश सिंह (Brijesh Singh) के नाम से धमकी मिली है. धमकी में ड्राइवर को कहा गया है कि वाराणसी से ओबरा के बीच सुबह पांच बजे से दोपहर एक बजे तक बस नहीं चलाने को कहा गया है.

  


सोनभद्र में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अनुबंधित सेवा के चालक और परिचालक को माफिया बृजेश सिंह के गुर्गे ने धमकी दी है. धमकी देने वाला निजी प्राइवेट बस का संचालक है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यूपी रोडवेस बस के ड्राइवर के मुताबिक वो वाराणसी से ओबरा के बीच बस चलाते हैं. ओबरा में निजी बस के संचालक व उनके लोग बृजेश सिंह की बस क्षत्रिय (सिद्धार्थ) के सुबह 5 बजे से दोपहर 01 बजे तक बस को नही चलाने की धमकी दी है. उनका कहना है कि ये बृजेश सिंह की बस है. इसके आगे या पीछे कोई रोडवेज बस नहीं चलती है.


रोडवेज बस ड्राइवर को धमकी


ड्राइवर ने कहा कि इस धमकी की सूचना हमने मोटर मालिक और अधिकारियों को भी दी है. वहीं इस बारे में जब सोनभद्र डिपो के इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें धमकी की जानकारी मीडिया के जरिए लगी है. वो इस बारे में उच्चाधिकारियों से बात करेंगे जिसके बाद निर्देश मिलने पर संबधित मामले में तदानुसार कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. 


पीड़ित यूपी रोडवेज बस के ड्राइवर अरुण कुमार पांडे ने कहा कि उनकी बस वाराणसी से ओबरा के लिए बस चलती है. ओबरा में निजी बस के संचालक ने उसने धमकी दी है. उसने खुद को बृजेश सिंह का गुर्गा बताया है. उसका कहना है कि जिस बस को वो चलाया है वो माफिया बृजेश सिंह की है इसलिए उसके आगे या पीछे कोई रोडवेज की बस नहीं चलनी चाहिए. उन्होंने हमें सुबह 5 बजे से दोपहर एक बजे तक बस नहीं चलाने की धमकी दी है. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


इस मामले पर सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में संज्ञान में आया है और इसमें कोई किसी का नाम लेकर किसी को धमकी दे रहा है तो इसकी पड़ताल की जाएगी. अगर रोडवेज के अधिकारी कर्मचारी थाने में कोई तहरीर देते हैं तो इस पर कार्रवाई की जाएगी और वीडियो का भी सत्यापन किया जाएगा. यह वीडियो कब का है, इसी जिले का है या दूसरे अन्य जिले का है, अगर सत्य पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- UP Weather Today: सावधान! यूपी में आज भी आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान, इन 23 जिलों में होगी बारिश