UP News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुत्र ने अंधविश्वास के चलते अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला म्योरपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खैराही का है. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकरी के मुताबिक म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही गांव के पुरान खैराही टोले में रहने वाले राजमन (62) की उनके बड़े बेटे रामजतन ने निर्मम हत्या कर दी. रामजतन की पत्नी को लंबे समय से संतान नहीं हो रही थी. वह इसका जिम्मेदार अपने पिता को मानता था और उन पर टोना-टोटका करने का आरोप लगाता था. सूत्रों के मुताबिक, रामजतन किसी ओझा-बाबा के बहकावे में आकर पिता से रंजिश रखने लगा था.

पहले भी हो चुका था विवाद

ग्रामीणों के मुताबिक लगभग एक साल पहले भी इसी मुद्दे पर रामजतन और राजमन के बीच विवाद हुआ था. तब पंचायत ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया था. ग्रामीणों ने रामजतन को पत्नी का इलाज कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद कुछ समय के लिए विवाद थम गया था. लेकिन गुरुवार की शाम को अंधविश्वास ने फिर से खौफनाक रूप ले लिया.

पुलिस के मुताबिक  गुरुवार शाम रामजतन ने फिर से पिता पर भूत-प्रेत लगाने का आरोप लगाया. पहले गाली-गलौज हुई, फिर रामजतन ने लकड़ी के बेंट से पिता पर हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक राजमन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने रामजतन को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि बेटे और पिता के बीच संतान न होने को लेकर विवाद था. रामजतन ने अंधविश्वास में लकड़ी के बेंट से पिता की हत्या कर दी. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.