✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Sonbhadra News: इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र ने बाथरूम पास लगाया था कैमरा, जानकारी होते ही छात्राओं ने कर दी युवक की धुनाई

संतोष कुमार सोनी   |  17 Nov 2024 02:26 PM (IST)

UP News: सोनभद्र के एक इंटर कॉलेज में छात्राओं ने शौचालय के पास वीडियो कैमरा लगाने पर एक छात्र की पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

छात्राओं ने युवक की कर दी जमकर पिटाई

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र रावर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां के  एक इंटर कॉलेज में एक छात्र द्वारा शौचालय के पास वीडियो कैमरा लगाने पर छात्राओं ने जमकर उसकी पिटाई कर दी.सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है. बता दें कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के धुरिया गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रह्मा देव चौधरी इंटर कॉलेज है. उस कॉलेज में एलजी से लेकर इंटर तक की कक्षाएं संचालित होती हैं. शनिवार को विद्यालय खुलने के कुछ देर बाद जैसे ही कुछ बालिकाएं  शौचालय की तरफ गई. उन्होंने बगल की दीवार में एक छोटा कैमरा लगा दिखा. इसकी शिकायत छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाचार्य से की, थोड़ी देर में इसकी जानकारी विद्यालय के सारे अध्यापकों व बच्चों को हो गई. छात्राओं ने की युवक की जमकर धुनाईवहीं जिसके घर की दीवार में कैमरा लगा था, लड़कियां उसके घर पहुंच गई और जिस लड़के पर शक था उसे खींचकर विद्यालय परिसर में लेकर आ गई. छात्राओं ने उसकी धुनाई शुरू कर दी. इसके बाद मामला गंभीर होते देख प्रधानाचार्य द्वारा सूचना पीआरबी पुलिस को दी गई. पीआर पहुंचने के बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं हो पाई. फिर इंस्पेक्टर सत्येंद्र राय स्वयं पुलिस बल के साथ विद्यालय परिसर में पहुंचे वहां उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. युवक ने दीवार पर लगाया था कैमराजानकारी के मुताबिक़ शौचालय के पास ही अमित कुमार मौर्य का है. वह उसी विद्यालय से इसी वर्ष कक्षा 10 की परीक्षा पास किया है. अब जिला मुख्यालय के किसी कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है. शौचालय के सामने वाली दीवाल में उसी के द्वारा एक छोटा सा कैमरा लगाया गया था, आशंका व्यक्त जा रही है क़ी वह कैमरा अपने मोबाइल से लिंक किया था. शौचालय जाने वाली बालिकाओं की या तो फोटो देखता था या वीडियो बनाता था. अभिभावकों में दिखी नाराजगी दूसरी तरफ तमाम अभिभावकों का यह कहना था की प्रधानाचार्य द्वारा मोटी फीस तो ली जा रही है, लेकिन शौचालय का निर्माण भी नहीं कर पाए हैं. नाम मात्र का शौचालय होने से अभिभावकों में गहरी नाराजगी है. छात्रों के लिए भी अलग से कोई शौचालय नहीं है. लोगों का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक को इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में वाहन मालिक हो जाएं सावधान, चार लाख गाड़ियों पर लगी पाबंदी, सामने आई ये वजह

Published at: 17 Nov 2024 02:26 PM (IST)
Tags: Sonbhadra UP Police UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Sonbhadra News: इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र ने बाथरूम पास लगाया था कैमरा, जानकारी होते ही छात्राओं ने कर दी युवक की धुनाई
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.