Sonbhadra District Jail: देश के पिछड़े जनपदों में शामिल सोनभद्र जिला कारागार (Sonbhadra District Jail) में बंद कैदियों को अब कालीन उघोग से जोड़ा जा रहा है. इन कैदियों को कालीन बुनाई का प्रशिक्षण ODP यानी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना (One District One Product Scheme) के द्वारा दिया जा रहा है. इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य उन कैदियों को आत्मनिर्भर बनाना है. इसके अलावा जब कैदी जेल से बाहर निकलेंगे, तो इसके जरिए उन्हें रोजगार मिलने में भी काफी आसानी होगी.


ट्रेनिंग में कैदियों को मिलेंगे दो हजार रुपए


बता दें कि सोनभद्र की जेल में कैदियों के लिए कालीन प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है. वहीं इसका शुभारंभ जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, जेलर जेपी दुबे के द्वारा फीता काटकर किया गया. वहीं कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि, सरकार द्वारा संचालित ओडीओपी योजना के तहत कालीन बुनाई की ट्रेनिंग प्रथम चक्र में 25 बन्दियों को दी जाएगी. इसके अलावा ट्रेनिंग लेने वाले सभी बन्दियों को 10 दिन के लिए दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. ताकि वो इस योजना के साथ ज्यादा से ज्यादा जुड़ सके.


UP Politics: मुलायम सिंह यादव से मिले स्वतंत्र देव सिंह, अपर्णा यादव भी रहीं मौजूद, सामने आई ये तस्वीरें


जानिए क्या है योजना का उद्देश्य


कैदियों के लिए शुरू की गई योजना का मुख्य उद्देश्य उन्हें आत्म निर्भर बनाना है. वहीं इस योजना से ना सिर्फ बन्दियों को अवसाद से मुक्ति मिलेगी बल्कि जेल से बाहर निकलकर ये हुनर बन्दियों के लिए उनकी रोजी रोटी के लिए वरदान साबित होने वाला है. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर कैदियों को कालीन बुनाई की ट्रेनिंग दी जा रही हैं.


Watch: माला पहनकर बैठे यूपी के मंत्री संजय निषाद, कार्यकर्ता ने उतारी आरती, यहां देखें Video