UP News: सोनभद्र (Sonbhadra) जनपद में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पहल शुरू कर दी है. जिले के सोन इको पॉइंट (Eco Point) ,मुक्खा फॉल (Mukkha Fall) ,फॉसिल्स पार्क (Fosils Park) और अन्य स्मारकों व स्थलों को विकसित करने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. जिसके तहत जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने खुद कई स्थलों का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

स्थानीय लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर

लोढ़ी स्थित सोन इको पॉइंट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी, पर्यटन स्थल पर खान-पान का उचित प्रबंध होगा. इसके लिए स्थानीय लोगों को वरीयता दी जाएगी. राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल जब दो महीने पहले जनपद में आई थीं तब उन्होंने मुक्खा फॉल, फॉसिल्स पार्क और इको पॉइंट का दौरा किया था. उन्होंने कहा था कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं है यहां के पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा तो दूर दराज के लोग घूमने यहां आएंगे. इससे सोनभद्र में स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिलेगा और जिले के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी. 

Gonda News: ना एंबुलेंस मिली ना इलाज, जिला अस्पताल में बेटे की गोद में पिता ने तोड़ा दम, गोद में उठाकर ले गया शव

 जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने सोन इको पॉइंट का औचक निरीक्षण किया. टूरिज्म पॉइंट को विकसित कराने के मद्देनजर स्थल के चारों तरफ घूमकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सोन इको पॉइंट पर सुरक्षा के मद्देनजर घेराबंदी करने और चारों तरफ रेलिंग लगाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पर्यटन के दृष्टिगत स्थल को विकसित करने, हैंडीक्राफ्ट शॉप खोलने और स्थानीय नागरिकों द्वारा बनाई गई सामग्री को बढ़ावा देने पर बल दिया जाएगा.  जिलाधिकारी ने कहा कि इस पहल से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए साधन उपलब्ध हो सकेंगे. पर्यटकों को बेहतर खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराने की कार्ययोजना पर भी काम किया जाए ताकि शुद्ध खानपान के साथ रोजगार उपलब्ध हो सके. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इसकी पूरी रूपरेखा बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें -

Free Ration: यूपी में योगी सरकार अब नहीं देगी मुफ्त राशन, लोगों को चुकाने होंगे इतने रुपए