Sonbhadra Rape Case: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिए गए दुद्धी विधानसभा से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड (BJP MLA Ramdular Gond) को आज कोर्ट सजा सुनाएगी. सोनभद्र की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) इस मामले में आज अपना फैसला सुनाएगी. सजा के फैसले से पहले 12 बजे सजा के बिंदुओं पर बहस होगी, इसके बाद दोपहर 3 बजे सजा पर फैसला आएगा. 


दुद्धी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को रेप के मामले में 12 दिसंबर को कोर्ट ने दोषी करार दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था. बीजेपी विधायक को दोषी करार दिए जाने के बाद आज उनकी सजा पर फैसला आएगा. उनके खिलाफ पॉस्को और रेप के मामले में साल 2014 से मुकदमा चल रहा है. कोर्ट ने आईपीसी की धारा 376 व 201 के मामले में विधायक को दोषी करार दिया है. 


"20 साल की सजा मिलनी चाहिए"


बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद पीड़िता के भाई ने इसे न्याय की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कम से कम 20 साल की सजा मिलनी चाहिए. अब सबकी नजरें कोर्ट पर लगी हुई हैं कि कोर्ट मामले में विधायक को क्या सजा सुनाती है. इससे पहले 8 दिसंबर को अभियोजन की तरफ से सत्य प्रकाश तिवारी और विकास शाक्य ने बहस की थी. कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. 


जानें- क्या है पूरा मामला


अभियोजन पक्ष के मुताबिक ये मामला 4 नवंबर 2014 का है. जब म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने रामदुलार गोंड पर अपनी नाबालिग बहन से प्रधान पति रहते रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था. रामदुलार गोंड़ पर पीड़िता का फर्जी स्कूल सर्टिफिकेट भी बनवाने का आरोप है. पॉक्सो एक्ट से बचने के लिए पीड़िता की जन्मतिथि को बढ़वा दिया था और स्कूल के सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ कर बच्ची का बालिग बता दिया गया था. 


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand News: आदमखोर वन्यजीव को मारने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, वन विभाग से पूछा- कैसे दिया ये आदेश