सोनभद्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर नल योजना को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया गया है. विन्ध्य क्षेत्र के मिर्जापुर और सोनभद्र में जल जीवन मिशन योजन के तहत हर घर नल योजना का 22 नवंबर को 5555 करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र में शिल्यान्यास करेंगे. इस योजना के तहत सोनभद्र की 14 पेयजल परियोजना और मिर्जापुर की 9 पेयजल परियोजना का शिल्यान्यास किया जाएगा.

पीएम ग्रामीणों से करेंगे बात इस संबंध में शनिवार को उत्तर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल योजना का प्रधानमंत्री ने बुन्देलखंड में शुभारंभ कर चुके हैं अब विन्ध्य क्षेत्र के सोनभद्र और मिर्जापुर में शुभारंभ करेंगे. इस योजना का शुभारंभ करने के लिए सोनभद्र का चयन किया है. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवत का सोनभद्र में आगमन होगा तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसका सीधा प्रसारण सोनभद्र और मिर्जापुर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री सोनभद्र के 2 और मिर्जापुर के 3 गांवों के ग्रामीणों से सीधी बात करेंगे.

12 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ सोनभद्र में 22 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल जीवन मिशन का शिल्यान्यास करेंगे. जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत जलापूर्ति की कुल 3212.18 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का शुभारंभ होगा. इससे तहत सोनभद्र जिले के 1389 गांवो के 12 लाख 50 हजार से अधिक लोग लाभाविन्त होंगे.

23 परियोजनाओं का शुभारंभ होगा 22 नवंबर को सुबह 11: 30 बजे धंधरौल बांध के पास स्थित आयोजित कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के तहत सोनभद्र की 14 परियोजनाओं और मिर्जापुर की 9 यानी कुल 23 परियोजनाओं का शुभारंभ होगा. इस योजना की कार्यदायी संस्था स्टेट वाटर एण्ड सैनिटेशन मिशन (एसडब्ल्यूएसएम) है. जिले की गुरमुरा ग्राम पंचायत समूह पेयजल योजना और पनारी ग्राम पंचायत समूह पेयजल योजना 213 करोड़ रुपये की प्रस्तावित है. जिले में जल जीवन मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परासी, बीजपुर, झीलो, पटवध के ग्रामीणों से संवाद करेंगे.

कितनी है लागत परासी पेयजल पाइप लाइन परियोजना की लागत 312.51 लाख रुपये, झीलो, बीजपुर 727.59 लाख रुपये, अमवार 206.72 लाख रुपये, नगवां, तेंदुआही 220.40 लाख रुपये, बेलाही 222.29 लाख रुपये, हर्रा, कदरा और नेवारी 261.99 लाख रुपये, केवथा 108.89 लाख रुपये , पटवध पाइप लाइन पेयजल परियोजना की लागत 938.63 लाख रुपये है. इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 3212.18 करोड़ रुपये है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शिलान्यास कार्यक्रम की सुरक्षा में 3 एडिशनल एसपी, 8 सीओ, 100 सब इंस्पेक्टर, 500 कांस्टेबल, 5 कम्पनी पीएसी लगाई गई है. क्षेत्र के पूरे एरिया को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा, बीजेपी बोली- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

लखनऊ: गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाने के लिए पहली बार जारी हुआ सरकारी आदेश, जानें- क्या है खास