Yakub Qureshi News: योगी सरकार की वापसी के बाद बीएसपी के कद्दावर नेता याकूब कुरैशी और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बीएसपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे इमरान कुरैशी के मीट प्लांट पर मिले अवैध मीट को नष्ट करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. पहले फेज में 6 टन मीट को नष्ट किया जा रहा है.
जेसीबी के माध्यम से मीट प्लांट के भीतर ही गहरा गड्ढा खोदकर इस मीट को नष्ट किया जा रहा है. डीएम के बालाजी के निर्देश पर गठित पुलिस-प्रशासन, एमडीए, खाद्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सहित कई विभागों टीम हापुड़ रोड के अलीपुर में इस अल फहीम मीटेक्स प्लांट पर मौजूद हैं और मीट को नष्ट किया जा रहा है. ये वो 6 टन मीट है जो छापे में खुले में पड़ा मिला था, जबकि प्रोसेसिंग यूनिट में मिले 25 टन मीट को भी जल्द नष्ट किया जा सकता है.
पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ दर्ज किया था मुकदमा
बिना किसी लाइसेंस के चल रहे इस अवैध मीट प्लांट के मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, बेटे इमरान, बेटे फिरोज और पत्नी संजीदा बेगम सहित 14 के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया था, जिनमें से 10 गिरफ्तार हो चुके हैं. जबकि पूर्व मंत्री और परिवार की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-