Murder in Banda: बांदा में एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति विवाद में अपनी मां की निर्ममता से हत्या कर दी. बेटे ने मां को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कत्ल कर दिया. यह पूरा समसनीखेज मामला सामने आने के बाद आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका के दूसरे बेटे ने बताया कि उसके भाई ने जमीन के बंटवारे को लेकर मां को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई. जब इसकी जानकारी उसे हुई तो वह आनन-फानन में वद्ध मां को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामलापूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के कोनी गांव का है जहां की रहने वाली 70 वर्षीय वृद्धा रानी के 4 पुत्र हैं. जिसमें से 1 पुत्र रामबाबू से उसका जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते कल रात भी दोनों में कहासुनी होने लगी और अचानक रामबाबू ने लाठी उठाकर मां के ऊपर निर्ममता पूर्वक प्रहार करना शुरू कर दिया और जब तक मारता रहा जब तक वह मरणासन्न होकर जमीन पर नहीं गिर पड़ी.

वृद्ध महिला के गिरने के बाद वह मौके से फरार हो गया. जैसे ही परिजनों को जानकारी लगी आनन-फानन में वृद्धा को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा गए जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया और बांदा पहुंचने से पहले ही रास्ते में वृद्धा ने दम तोड़ दिया. फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा के शौक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को भी गिरफ्तार किए कर लिया है इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारपुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबह  बिसंडा थाना क्षेत्र के कोनी गांव में एक घटना हुई, जिसमें एक महिला को पारिवारिक कलह के चलते उसके बेटे ने उस पर हमला किया जिसमें वो घायल हो गयी. जिसके बाद इलाज के दौरान उस महिला की मौत हो गयी, घटना की पूरी जानकारी महिला के बेटे हमें दी है. अभियुक्त हमारी हिरासत में है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

यह भी पढ़ें:

UP Election 2022: पहले चरण की 58 सीटों में कितने पर जितेगा अखिलेश का गठबंधन, ओपी राजभर का दावा जानिए

UP Election 2022: पहले चरण के मतदान को लेकर सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा दावा, कहा- गठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहे हैं