लखनऊ. छात्रवृत्ति की मांगी गई सूचनाओं में पाई गई गड़बड़ियों के बाद समाज कल्याण विभाग ने प्रदेश के 17 मेडिकल कॉलेजों को नोटिस जारी किया है. इसके अलावा कॉलेज संचालकों को 30 अक्टूबर तक अपने सभी दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत होने के निर्देश दिये हैं. कॉलेजों की ओर से सूचनाएं न देने से छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर असर पड़ सकता है. जिन कॉलेज को नोटिस जारी किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं.


एकेटीयू को भी नोटिस


लखनऊ के डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय को भी नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा लखनऊ के माडल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट, जनकल्याण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एक्सीलेंस लखनऊ को भी नोटिस जारी किया गया है.


इन कॉलेज को जारी किया गया नोटिस


साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी, मेरठ, यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा, श्री हरीश चन्द्र पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, वाराणसी, किशन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ, एचएमएफए मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, प्रयागराज, नवनीत कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, आजमगढ़, एफआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मेरठ को नोटिस जारी किया गया.