Amethi News: यूपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है. वही दूसरी ओर अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी भी जनसंवाद यात्रा कर रही है. वह लोगों मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रही है. वहीं सोमवार को स्मृति रानि टीकरमाफी पहुंची और यहाँ लोगों से उनकी समस्याओं को सुना और जल्द ही इसे दूर करने की बात कही. जनसंवाद के दौरान एक शख्स अपनी शिकायत लेकर उनके पास पहुंचा और उसने कहा कि मेरी जमीन लेखपाल किसी और को दिलवा दिए है. मेरे विरोध करने पर वो कहते हैं कि तुमको जो करना है कर लो यह जमीन तुम्हें नहीं मिलेगी. स्मृति ईरानी ने उस शख्स की बात को संज्ञान लेते हुए लेखपाल को सभी के सामने जोरदार फटकार लगाई. स्मृति ईरानी ने लेखपाल से कहा कि कम्प्लेन करूं क्या आपके खिलाफ? आप क्यों उनको परेशान कर रहे हो . इनकी ही जमीन है न जिस पर घर बना है? लेखपाल ने हां में जवाब दिया. सांसद ने फिर उससे कहा आप खुद बोल रहै है कि जमीन इनकी है, फिर आप इनको क्यों परेशान कर रहे है. आप लेखपाल है, अमेठी के मालिक नहीं हैं. उनकी जमीन को खाली कराए अभी आधे घंटे में वरना मैं खुद यहां आकर बैठ जाऊंगी.
ये भी पढ़ें: BJNY In UP: अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी! कार्यकर्ताओं की मांग पर दिया ऐसा रिएक्शन