Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी है. वही तीन चरणों में चुनाव भी हो चुके है. छठे चरण की बात करे तो इसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 6 मई रखी गई थी. वहीं इसके लिए नामांकन वापस करने की अंतिम तिथि 9 मई रखी गई है. जहां छठे चरण में कुल 14 सीटों पर चुनाव होने है. वहीं प्रयागराज की फूलपुर और इलाहाबाद सीट पर भी उम्मीदवार दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है.



नाम वापसी की समय सीमा के खत्म होने के बाद ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे. फूलपुर और इलाहाबाद सीटों पर कुल 61 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था.इनमें से स्क्रूटनी के बाद 32 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए गए थे.फूलपुर सीट पर 32 में से 17 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ था. जबकि इलाहाबाद सीट पर 29 में से 15 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हुए है.नामांकन पत्रों की जांच में इलाहाबाद सीट पर 14 और फूलपुर सीट पर 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए थे.प्रमुख राजनीतिक दलों के सभी उम्मीदवारों के पर्चे सही पाए गए थे नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो जाएगी.

फूलपुर और इलाहाबाद से कौन है प्रत्याशी
फूलपुर लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से प्रवीण निषाद मैदान में हैं, वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से इस सीट पर अमरनाथ मौर्य और बसपा ने जगन्नाथ पाल को टिकट दिया है. जबकि इलाहाबाद सीट पर भाजपा ने यूपी के विधानसभा अध्यक्ष रहे केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने उज्जवल रमण और बसपा ने रमेश पटेल पर दांव लगाया है. दोनों सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हैं. अब 4 जून को नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि किसके सर पर जीत का ताज चढ़ेगा.


ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में हाईकोर्ट बेंच का वकीलों ने किया विरोध, BAR एसोसिएशन ने कहा- यह किसी के हित में नहीं