उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आज बड़ा रेल हादसा होने से बच गया, यहां अटरिया कस्बे में डालीगंज (गोमतीनगर) से सहारनपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 26504 अटरिया क्षेत्र में नीलगांव रेलवे क्रॉसिंग संख्या 39-सी के पास अचानक सामने आए एक मवेशी से टकरा गई. घटना शाम करीब 5 बजे की है. टक्कर में मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस के अगले हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा. हादसे के बाद ट्रेन को अटरिया स्टेशन पर लगभग 20 मिनट तक रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.
अटरिया स्टेशन मास्टर संजय सिंह ने बताया कि मवेशी के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. सुरक्षा की दृष्टि से क्षतिग्रस्त हिस्से को अस्थायी रूप से बांधकर सुरक्षित किया गया, जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. हादसे में कोई यात्री घायल नहीं है, मामले की जांच की जा रही है.
नीलगांव रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस (26504) लखनऊ-सहारनपुर डालीगंज से सहारनपुर के लिए रवाना हुई, शाम पांच बजे जब ट्रेन सीतापुर के अटरिया कस्बे में नीलगांव रेलवे क्रासिंग से क्रॉस हो रही थी, तभी अचानक एक जानवर ट्रेन के आगे आ गया. ट्रेन के पायलट ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी. जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कम्प मच गया. दुर्घटना में जानवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि वंदे भारत का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. फ़िलहाल उसे व्यवस्थ्ति कर ट्रेन को रवाना किया गया.
हादसे की जांच के आदेश
हादसे के बाद रेल प्रशासन में हडकम्प मच गया. डिवीजन अधिकारियों को सूचना के साथ ही सीतापुर से भी रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे. अटरिया रेलवे स्टेशन मास्टर संजय सिंह के मुताबिक हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. घटना में कोई यात्री या कर्मचारी चोटिल नहीं है.
उधर स्थानीय लोगों में हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. लोगों के मुताबिक रेलवे ट्रैक के आसपास जानवर घूमते हैं, ये कभी भी ट्रैक पर आ जाते हैं. आज बड़ा हादसा टल गया, रेलवे को कोई स्थाई बंदोबस्त करना चाहिए.