Uttar Pradesh News: यूपी के सीतापुर (Sitapur) में सीएचसी रेउसा में मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सेवता विधायक ज्ञान तिवारी  (MLA Gyan Tiwari) का पारा उस समय सातवें आसमान पर जा पहुंच गया जब उन्होंने निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी पायी. विधायक ने पहले तो वहां मौजूद लोगों से छेनी और हथौड़ियां चलवाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची. हथौड़ी की मामूली चोट से ईंट उखड़ने लगी तो यह देख सेवता विधायक ने खुद फावड़ा लेकर ईंटों को उखाड़ना शुरू किया, तो घटिया निर्माण की हकीकत खुलकर सामने आ गयी. भवन निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री को देखकर वह हैरान रह गये, क्योंकि जो सामग्री लायी गयी थी उसका कोई मानक नहीं था. निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी का अंदाजा तो उन्हें पहले ही हो गया था. 

विधायक सीढ़ियां चढ़कर छत पर पहुंचे और वहां गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य को देख रहे ठेकेदार और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. निरीक्षण करने पहुंचे सेवता विधायक को जब घटिया निर्माण का पता चला तो वे आग बबूला हो गए. निर्माण कार्य देख रहे कर्मचारियों को फटकार लगाने के बाद  विधायक ने जिम्मेदारों से फोन पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित जेई से तुरंत बात करवाने को कहा. उन्होंने फोन पर ही चेतावनी दी कि भवन को जमीन से खुदवाकर फिर से निर्माण कराया जाए.

लगातार मिल रही थी इसकी शिकायतबता दें कि जर्जर हो चुके सीएचसी  रेउसा में निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सैयद इंटरप्राइजेज को ठेका दिया गया है. इसके तहत पूरी छत पर ब्रिक कोवा कार्य के साथ ही रंगाई पुताई और मरम्मत का कार्य किया जाना है, लेकिन ठेकेदार द्वारा मानक विहीन और घटिया समग्री से काम कराया जा रहा है. स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीज और तीमारदार लगातार इसकी शिकायत सेवता विधायक ज्ञान तिवारी से कर रहे थे. 

गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक ज्ञान तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा पहुंचे, जहां उन्होंने मरम्मत के तहत होने वाले कार्यों को देखा. सबसे पहले विधायक सीढ़ी पर चढ़कर छत पर पहुंचे. यहां ब्रिक कोवा का कार्य किया गया था. विधायक ने पाया कि बहुत ही घटिया व गुणवत्ता विहीन काम हुआ है. विधायक ने मौके पर मौजूद सैयद इंटरप्राइजेज के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई.

सुधर नहीं रहे निचले स्तर के लोग-विधायकविधायक ने कहा सरकार की मंशा पारदर्शी है. मोदी योगी भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाये हैं, लेकिन निचले स्तर के लोग सुधर नहीं रहे हैं. विधायक ने कहा जब स्वास्थ्य केंद्र में लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तो अन्य जगह के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. विधायक ने कहा यह अक्षम्य अपराध है और इस मामले में कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी.  काम करने वाली फार्म को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही संपूर्ण कार्य को श्रमदान घोषित कराया जाएगा. 

किसी भी हाल में नहीं करेंगे माफ-विधायकविधायक ने आगे कहा कि, इसके साथ ही यहां हुए काम की तकनीकी जांच कराकर दोषियों पर और अधिक कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. विधायक ने बताया कि शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री और राज्य मंत्री स्वास्थ्य मयकेश्वर शरण सिंह उनके विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं. वह इस विषय को उनके समक्ष रखेंगे. सरकार की मंशा स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. गुणवत्ता वाले कार्य होंगे और इसमें जो भी लापरवाही या हीला हवाली करेगा उसको किसी भी परिस्थिति में माफ नहीं किया जाएगा.

Rampur News: आजम खान परिवार पर नई मुसीबत! घर पर हुआ जादू टोने से हमला, लाल चुनरी के साथ फेंकी संदिग्ध पोटली