उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आदमखोर बाध के रिहायशी इलाके में घुस आने से हड़कंप मच गया हैं. बीते 22 अगस्त को इस बाघ ने गांव के ही एक युवक को अपना शिकार बनाया और मार डाला था. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग की टीम इस आदमखोर बाघ को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.
मामला सीतापुर के नरनी महौली क्षेत्र का है. जहां 22 अगस्त को बाघ ने गांव के युवक सौरभ दीक्षित को उस वक्त मार डाला जब वो अपने खेतों में चारा काटने गया था. ग्रामीणों का कहना है कि ये बाघ खेत में छुपा बैठा था, जिसके बाद उसने सौरभ पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया.
परिजनों का कहना है कि जब काफी देर बाद भी सौरभ वापस नहीं आया तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. परिजन जब सौरभ को ढूंढते हुए खेत पहुंचे तो वहां का मंजर ख़ौफ़नाक था. छोटे भाई की आंखों के सामने ही बाघ बड़े भाई को अपना निवाला बना रहा था.
आंखों के सामने भाई को बनाया निवाला
ये खौफनाक दृश्य देखकर उसकी चीख निकल गई और वो बेहोश हो गया. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बाघ के पकड़ने के लिए जाल बिछाए गए हैं. वहीं ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विधायक शशांक त्रिवेदी ने मोर्चा संभाल लिया है.
विधायक खुद भी हाथों में बंदूक लेकर बाघ को खोजने में लगे हुए हैं. उन्होंने लोगों से घर में सुरक्षित रहने की अपील की और बाहर निकलने पर हथियार लेकर चलने व सावधान रहने को कहा हैं.
बाघ की तलाश में जुटा वन विभाग
गाँव में दुधवा से वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया की तीन की टीमें आ चुकी हैं जो बाघ की लोकेशन तलाश रही है. ये कर्मचारी तीन शिफ्टों में काम कर रहे हैं. इसके अलावा कैम्प भी बनाया गया है जहां पांच लोग रहते हैं. इलाके में 4 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं और 20 अन्य मंगाए गए हैं. पिंजरा ग्राउंड जीरो पर लग चुका है
डीएफओ सीतापुर नवीन खंडेलवाल ने कहा कि बाघ को पकड़ने के लिए कैमरे लगाए गए हैं. बाघ के पैरों के निशान को भी ट्रेस किया जा रहा है. नाइट विजन ड्रोन की मदद भी ली जा रही है. कुल 30 कर्मचारी सीतापुर वन विभाग और हरदोई उन्नाव के साथ दुधवा के कुल 35 कर्मचारी भी हैं. हालांकि अभी तक बाघ का कुछ अता-पता नहीं चल पाया हैं.
निक्की हत्या मामले में नया रुख! अंतिम संस्कार में दिखे ससुर, बहन कंचन के दावे पर उठे सवाल