UP News: सीतापुर (Sitapur) के नैमिषारण्य पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला. डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 अगस्त को 2020 को भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण का शुभारंभ हुआ था,अनुच्छेद 370 (Article370) इसी तारीख को हटाई गई थी, 5 अगस्त को जब देश में खुशी मनाने का दिन था, उस दिन कांग्रेस ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन के जरिए अपने काले कारनामे छिपाने का प्रयास किया.
दही की जगह चूना न खा लें दंगाई - डिप्टी सीएम
सपा मुखिया अखिलेश यादव के तिरंगा यात्रा के दिन दंगे की संभावना वाले बयान पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री बोले कि उन्हें अपनी सरकार का कार्यकाल याद आ गया होगा. बीजेपी सरकार में न दंगे हुए हैं और न होने देंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश अपने दंगाइयों को यह जरूर बता दें कि दही के बजाय कहीं वे चूना न खा लें. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी राजकुमारी और बेटे आशीष के साथ मां ललिता देवी के दरबार में माथा टेका. इसके बाद वह हनुमान गढ़ी और फिर देव देवेश्वर धाम में दर्शन करने पहुंचेंगे. डिप्टी सीएम का मिश्रिख ब्लाॅक की ग्राम पंचायत वर्मी में अमृत सरोवर का निरीक्षण भी करेंगे.
जांच की आंच से बचने के लिए प्रदर्शन - केशव प्रसाद
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह अखिलेश की सरकार नहीं है ना ही उनका है कार्यकाल, जिसमें रोज होते थे दंगे. अब हमारी सरकार में यूपी दंगा मुक्त है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रदर्शन पर कहा कि एक ही परिवार के दो लोगों पर किसी मामले में भ्रष्टाचार की जांच हो रही हो और यह जांच की आंच उन पर ना पहुंचे इसलिए प्रदर्शन कर दबाव बना रहे हैं. यह प्रदर्शन बहुत ही निंदनीय है. जिस 5 तारीख को इतिहास में दर्ज किया जा रहा है उस तारीख को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करना निंदनीय है.
ये भी पढ़ें -
Mau Crime: मऊ में पति ने फावड़े से कर दी पत्नी की हत्या, फिर थाने में जाकर किया सरेंडर