नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दो साल के बच्चे की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. बच्चे का शव मामा के घर में रखें संदूक के अंदर कंबल से लिपटा हुआ मिला था. पुलिस ने मासूम की हत्या के आरोप में सगी मामियों को गिरफ्तार किया है. सगी मामियों ने ननद से कहासुनी के बाद उसके 2 साल के बच्चे की हत्या कर दी थी. पूछताछ में ये भी पता चला है कि दोनों महिलाएं ननद के तानों से परेशान थीं.

तकिए से गला दबाकर की हत्या सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी भनोता गांव में 29 सितंबर को 2 साल का मासूम बच्चा संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने जब बच्चे की तलाश की तो शव मामा के घर के अंदर ही कंबल से लिपटा हुआ संदूक के अंदर पड़ा मिला था. मासूम बच्चे की हत्या उसी की दो सगी मामियों ने तकिए से गला दबाकर की थी.

सगी बहनें हैं आरोपी महिलाएं हत्यारोपी दोनों महिलाएं आपस में सगी बहनें हैं. उनकी मृतक बच्चे की मां यानी कि अपनी ननद से मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसको लेकर उन्होंने अपने ही सगे भांजे की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोनों ने शव को कंबल में लपेटकर उसे संदूक में छुपा दिया और गुम होने की झूठी सूचना भी परिजनों को दे दी. परिजनों ने मासूम बच्चे की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने आरोपी महिलाओं को किया गिरफ्तार पुलिस ने पड़ताल की तो घर में तलाशी के दौरान संदूक के अंदर कंबल से लिपटा हुआ बच्चे का शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मासूम बच्चे की हत्या उसकी सगी मामियों ने ही की थी. पुलिस ने महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ननद और भाभी में हुई थी कहासुनी डीसीपी सेंट्रल हरिश चंदर ने बताया कि 29 सितंबर को एक मासूम बच्चा संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था. उसकी पड़ताल की गई तो मासूम बच्चा अपने मामा के घर के अंदर संदूक में कंबल से लिपटा हुआ मिला था. हत्या में मृतक बच्चे की दो मामियों को गिरफ्तार किया गया है. ननद और भाभी में मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसे लेकर बच्चे की हत्या की गई थी.

यह भी पढ़ें:

हाथरस केस: देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, UP को जातीय दंगों की आग में जलाने की साजिश का भी खुलासा

हाथरस: भाई को मिले सुरक्षाकर्मी, महिलाओं के लिए महिला पुलिस, ऐसी है पीड़िता के परिवार की कड़ी सुरक्षा