Bollywood सिंगर नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल सीजन 11 में बतौर जज नजर आईं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें नेहा कक्कड़ फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है। क्या नेहा कक्कड़ के रोने की वजह उनके एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश हैं? इंडियन आइडल सीजन 11 के फिनाले में ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से नेहा अपने आंसू नहीं रोक पाईं। तो चालिए हम आपको बताते है ।





शो के फिनाले में सभी फाइनलिस्ट तीनों जज की तारीफ करते हैं और सभी के लिए सॉन्ग डेडिकेट करते हैं। इस दौरान एक कंटेस्टेंट नेहा का पॉपुलर सॉन्ग 'मिले जो तुम हमको' गाता है और फिर ये सुनकर नेहा काफी इमोशनल हो जाती हैं। नेहा अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं।





शो में नेहा कक्कड़ गाना सुनकर काफी इमोशनल हो गईं और रो पड़ीं । गाने के बोल थे 'रहे तेरे दिल में मगर।' यही नहीं नेहा के साथ हिमेश रेशमिया भी रो पड़े और अपने आंसू नहीं रोक पाए । शो में दिखाया गया कि हिमेश रेशमिया उस समय रोने लगते हैं जब शो की कंटेस्टेंट अंकोना मुखर्जी रानू मंडल का गाना तेरी मेरी कहानी गाती हैं।





आपको बता दें, नेहा कक्कड़ का उनके एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप हो गया है। और नेहा कक्कड़ अपने इस ब्रेकअप से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं। इसी बीच जब ग्रैंड फिनाले में एक ऐसी लाइन सुनाई पड़ी जो किसी शख्स के प्यार के पूरा ना होने के बारे में थी, तो नेहा रो पड़ीं...और नेहा को रोता देख कई लोगों की आंखें भर आईं।