✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Siddharthnagar News: चार साल की दो मासूम बच्चियों के साथ बुजुर्ग ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एबीपी स्टेट डेस्क   |  15 Nov 2024 11:38 AM (IST)

UP News: सिद्धार्थनगर में 70 वर्षीय व्यक्ति लेस मोहम्मद पर दो चार वर्षीय बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है. बच्चियों की मां ने लेस मोहम्मद को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर  जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा. यहां चार साल की दो मासूम बच्चियों के साथ एक 70 वर्षीय व्यक्ति का अश्लील हरकत  करने का मामला सामने आया है. दरअसल पूरी घटना थाना क्षेत्र के दुमदुमवा गांव की है. जहां आरोपित व्यक्ति का नाम लेस मोहम्मद है और वह इसी गांव का निवासी है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
 
पीड़ित बच्चियों के परिजनों ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे उनकी बच्चियों घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी और वह अपने घर पर थी. इस बीच पड़ोस के रहने वाली एक महिला ने उन्हें उसकी और उसके रिश्तेदार की  चार-चार साल की बच्चियों को लेस मोहम्मद द्वारा मकान में ले जाने की बात बताई. 
 
बच्चियों के साथ अश्लील हरकते कर रहा था बुजुर्ग
बच्ची की मां ने बताया कि यह सुनते ही वह फौरन लैस मोहम्मद के घर पर गई तो वहां की हालत देखकर उनके होश उड़ गए.दोनों  मासूम बच्चियां नग्न हालत में चारपाई पर लेस मोहम्मद के पास लेटी हुई थी और वह बच्चियों के जिस्म के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. महिला ने बताया कि उसने जब लैस मोहम्मद को रोकने का प्रयास किया तो उसने उसे लाठी डंडों से मारा और गाली गलौज देते हुए देख लेने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारमहिला ने बताया कि किसी तरह  वह वहां से बच्चियों को बचाकर घर से बाहर आई और गांव वालों ने  इस घटना की सूचना पुलिस को दी. इस घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि दो मासूम बच्चियों के साथ 68 वर्षीय मोहम्मद लैस नाम के व्यक्ति द्वारा छेड़खानी करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर समुचित धाराओं में जेल भेज दिया है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
 
ये भी पढ़ें: रुड़की में अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी स्कॉर्पियो, दर्दनाक हादसे में 4 की मौत
Published at: 15 Nov 2024 11:38 AM (IST)
Tags: Siddharthnagar Siddharthnagar police UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Siddharthnagar News: चार साल की दो मासूम बच्चियों के साथ बुजुर्ग ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.