UP News: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के समोगरा गांव में कुछ दिनों पहले बिना अनुमति के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई थी. इस बात की जानकारी जैसे ही एसडीएम बांसी को मिली तो वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मूर्ति हटाने लगी. इस दौरान बांसी तहसील, बांसी पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. साथ ही पुलिस और राजस्व कर्मियों पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने पथराव करना शुरू कर दिया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ग्रामीण पुलिस पर पथराव करते नजर आ रहे हैं. जिसके जवाब में पुलिस हल्का बल प्रयोग करते दिखाई दे रही है. ग्रामीणों द्वारा पथराव में बांसी नायब तहसीलदार सहित कुछ अन्य कर्मचारियों को हल्की चोटें आई है. हालांकि क्षेत्र में स्थिति काबू में है.
पुलिस प्रशासन ने बाबा साहब की प्रतिमा को सम्मानपूर्वक हटायापुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण करते हुए बाबा साहब की मूर्ति को सम्मानपूर्वक वहां से हटा दिया है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है. इसके साथ ही जो भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के समोगरा गांव का है. जहां निजी जमीन पर कुछ ग्रामीणों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को स्थापित किया था।
मामले में सीओ बांसी मयंक द्विवेदी ने बयान देते हुए कहा कि, बाबा साहब की मूर्ति को स्थापित करने के लिए किसी भी तरह का परमिशन नहीं लिया गया. नियम के तहत किसी भी महापुरुष की कोई भी प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है. प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के विशेष वर्ग में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
(सिद्धार्थनगर से चंदन श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- बदायूं में नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम जामा मस्जिद मामले में इस वजह से टली सुनवाई, अगली डेट 28 मई