Siddharthnagar Police News: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने और रोक लगाने के आदेश दिये हैं. इसको लेकर सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले की पुलिस और अन्य एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हो गई है. जिले में इस अवैध कारोबार से प्रभावित जगहों पर छापेमारी और बरामदगी देखने को मिल रही है. सिद्धार्थनगर जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित होने की वजह से यहां की पुलिस और अन्य एजेंसियों को दो तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. एक तरफ जिले के गांव में अवैध रूप से बन रहे देशी जहरीली शराब को रोकना. तो दूसरी तरफ खुली सीमा का फायदा उठाकर चरस, अफीम, हेरोइन की तस्करी पर लगाम लगाना.


एसएसबी के साथ मिलकर की संयुक्त कार्रवाई


हालांकि सीमा पर एसएसबी के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस वक्त-वक्त पर चरस की खेप को पकड़ती रहती है. इसी तरह जिले के कई थानों में अवैध शराब बनाने वाले गांव में पुलिस और आबकारी की टीमें छापेमारी कर माल को नष्ट और लोगों को गिरफ्तार भी करती है. इसके बावजूद इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाता. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के आदेश के बाद बड़े पैमाने पर कार्रवाई हो रही है.


11 किलो चरस बरामद किया गया


पिछले दो दिनों में जिले में हुई कार्रवाई के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में जिले भर में व्यापक अभियान चलाया गया. जिसमें 2 किलो गांजा, भारत-नेपाल सीमा से करीब एक करोड़ से ऊपर की 11 किलो चरस के साथ नेपाली मूल की दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया. जबकि जिले के अवैध देशी कारोबार से प्रभावित गांव में लगातार छापेमारी की जा रही है और इससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने का भी प्रयास किया जा रहा है.


24 अगस्त से एक एंटी नारकोटिक्स ड्राइव शुरू हुआ


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिनांक 24 अगस्त से एक एंटी नारकोटिक्स ड्राइव शुरू हुआ है. जनपद सिद्धार्थनगर में हम लोगों ने कल से ही कार्रवाई शुरु कर दी है. उसमें कल एक थाने से दो किलो गांजा पकड़ा गया है और एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ. उन्होंने बताया कि अभी हम लोगों ने चरस की भी बरामदगी की है. तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. लगभग 11 किलो ये चरस है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ के करीब है. इसके अतिरिक्त अवैध मदिरा के कई ठिकानों पर रात में छापेमारी की गई. उसमें लगभग 9 क्विंटल लहन नष्ट किया गया. लोगों को आइडेंटिफाई कर लिया गया है.


कुछ नशीली दवाओं का भी इनपुट है उस पर भी पुलिस की टीम लगी हुई है. बहुत जल्द ही पुलिस उस पर भी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जनपद सिद्धार्थनगर में किसी तरह से नशे का कोई भी कारोबार नहीं होने देंगे. ये ड्राइव हमारा लगातार चल रहा है क्योंकि एसएसबी भी हमारी बॉर्डर पर लगी हुई है. उन्होंने कहा कि हमारा संयुक्त ऑपरेशन लगातार चलता रहेगा.


Abbas Ansari News: भगोड़े अब्बास अंसारी पर कसा लखनऊ पुलिस का शिकंजा, घर के बाहर लगाया कुर्की का नोटिस


Etawah News: अखिलेश यादव के फोटो शेयर करने के बाद भड़के इटावा सांसद रामशंकर, कहा- पोस्ट दर्शाता है मानसिकता