UP News: बिहार (Bihar) में बदले सियासी समीकरण के बाद 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं. जिसमें यह बात भी सामने आई कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) यूपी के फूलपुर (Phoolpur) से 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इस बयान के आने के बाद यूपी में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रयागराज स्थित शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले बिहार में अपना घर संभाल लें, यूपी बहुत दूर की बात है. 

हो जाएगी जमानत जब्त- सिद्धार्थनाथ सिंहइसके साथ ही विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा अगर गलती से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फूलपुर में आ गए तो फूलपुर प्रयागराज की जनता जमानत जब्त करवा देगी. दरअसल, राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा चल रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 में दिल्ली का किला भेदने के लिए यूपी के प्रयागराज जिले के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद से ही बिहार और यूपी में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. फूलपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण पटेल (Praveen Patel) ने जीत हासिल की है. 

UP IPS Transfer: यूपी में तबादलों का दौर जारी, 14 IAS के बाद दो IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

पूर्वांचल के वोट बैंक पर है नजरराजनीतिक जानकारों का यह मानना है कि फूलपुर से चुनाव लड़ने पर सीएम नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देना चाहते हैं. इसके साथ-साथ बीजेपी के पूर्वांचल में वोट बैंक को साधना चाहती है. इसके लिए जेडीयू और विपक्ष दोनों तैयारी कर रही है. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर चुके हैं. 

फूलपुर से पूर्व पीएम पं. जवाहर लाल नेहरू रह चुके हैं तीन बार सांसदगौरतलब है कि फूलपुर सीट से देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने लोकसभा चुनाव लड़ा था और तीन बार फूलपुर से सांसद भी बने थे. इसके साथ ही पूर्व पीएम वीपी सिंह भी यहां से सांसद रह चुके हैं. जिसको देखते हुए नीतीश कुमार यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे पर बाल आयोग का बड़ा बयान, जताई मानव तस्करी की आशंका