UP News: बिहार (Bihar) स्थित पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के गोविंदगंज (Govindganj) विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजन तिवारी (Rajan Tiwari) को यूपी पुलिस (UP Police) ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने मोतिहारी (Motihari) पुलिस के सहयोग से रक्सौल (Raxaul) के हरैया ओपी (Haraiya OP) क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. राजन तिवारी पर यूपी पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रखा गया था. बताया जाता है कि राजन तिवारी, माफिया श्रीप्रकाश शुक्ल (Prakash Shukla) का पुराना करीबी रहा है. 


दरअसल, ये गिरफ्तारी 17 साल पुराने केस में हुई है. पूर्व विधायक के खिलाफ उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था. उस मुकदमे में पेशी न होने पर इनाम घोषित किया गया था और पुलिस लंबे वक्त से तलाश कर रही थी.  गुरुवार को सूचना मिलते ही उन्हें रक्सौल के समीप हरैया ओपी क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, उन्हें गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पेशी नहीं होने के कारण एसएसपी ने सीओ कैंट श्याम देव के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया था.


UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट का आरोपी वकीलों पर सख्त एक्शन, CBI को सौंपी 50 मामलों की जांच


मुठभेड़ में मारा गया था श्रीप्रकाश शुक्ल
राजन तिवारी के खिलाफ 17 साल पहले 2005 में ये केस दर्ज हुआ था. उनके खिलाफ 17 सालों से वारंट को दबाया जा रहा था. बताया जाता है कि 1998 में दुर्दांत श्रीप्रकाश शुक्ल, बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी समेत चार के खिलाफ कैंट पुलिस मामले दर्ज किया था. तभी गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ल इसी साल एसटीएफ ने मुठभेड़ ने मार गिराया था. वहीं इस मामले में आरोपी दो और बदमाशों की मौत हो चुकी है. बताया जाता है कि राजन तिवारी का नाम यूपी के टॉप 45 माफिया की सूची में था. 


हालांकि माफिया राजन तिवारी 2005 में पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज से विधानसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ा था. इस चुनाव में उसने जीत भी दर्ज की थी. ये उत्तर प्रदेश के गगहा के सोहगौरा गांव का रहने वाला है. जबकि कई दशक से बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में ठिकाना बना गैंगस्टर बन बैठा था. बीते दिनों उसने गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू किया था. जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी थी.


ये भी पढ़ें-


Janmashtami 2022: कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में उमड़ी भक्तों की भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा, PAC, RAF, ATS तैनात