UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज यूपी के संभल (Sambhal) जनपद पहुंचेंगे, जहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे और अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश देंगे. पीएम मोदी 19 फरवरी को संभल में आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) के श्री कल्कि धाम के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. जिसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं. 

 

संभल में 19 फरवरी को श्री कल्कि धाम के शिलान्यास का कार्यक्रम हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसे देखते हुए प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई हैं. प्रशासन की ओर से यहां हेलीपैड भी तैयार करवाए जा रहे हैं.    

 

सीएम योगी लेंगे तैयारियों का जायज़ा

पीएम मोदी के आगमन को लेकर स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक्टिव हैं. सीएम योगी आज ख़ुद कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेंगे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज़रूरी दिशा निर्देश जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. पिछले दिनों आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उन्हें कार्यक्रम का न्योता भी दिया था. 

 

बीजेपी की ग्राम परिक्रमा यात्रा का आग़ाज़

सीएम योगी आदित्यनाथ आज बीजेपी के ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. जिसकी शुरुआत मुज़फ़्फ़रनगर से हो रही है. इस ग्राम परिक्रमा की शुरू बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसमें हिस्सा लेंगे. जेपी नड्डा यहाँ के फ़िरोज़पुर गाँव जाएंगे और ग्राम परिक्रमा करेंगे. इसके बाद वो यहाँ के किसानों से बात करेंगे और एक सभा को भी संबोधित करेंगे. इस अभियान के तहत बीजेपी किसा नों को अपने साथ लाने की क़वायद में जुटी है. बीजेपी किसान मोर्चा के सदस्य घर-घर जाकर मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए लाई गईं योजनाओं के बारे में बताएंगे.