Shravasti Crime News: श्रावस्ती में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों की नजर छोटे से लेकर बड़े वाहनों तक पर है. चोर चार पहिया और दोपहिया के अलावा ट्रैक्टर की भी चोरी करने के फिराक में रह रहे हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद से सामने आया है, जहां पर एक चोर एक ट्रैक्टर की चोरी करने के फिराक में था.

लोगों ने चोर को खंभे से बांध दियाचोर जेसे ही ट्रैक्टर की चोरी करने गया तभी स्थानीय लोग जाग गए और चोर को पकड़ लिया. लोगों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे खंभे से बांध दिया गया. उसी समय किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Gyanvapi Masjid Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर हुआ ज्ञानवापी केस, 30 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलमामला श्रावस्ती के इकौना कस्बा के थाने का है, जहां पर एक चोर को खंभे से बांधे हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो 23 मई का बताया जा रहा है. जब एक चोर ट्रैक्टर की चोरी करने के फिराक में था, तभी आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. पिटाई करने के बाद उसे बिजली के खंभे से बांध दिया, जहां पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपनी कस्टडी में लेते हुए उचित कार्रवाई की बात कही. वहीं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य बताते हैं, मामला संज्ञान में आया है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Haldwani Women Hospital: हल्द्वानी में वूमेन्स हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना, ये है वजह