Shravasti News: श्रावस्ती (Shravasti) में गुरुवार को लोक निर्माण विभाग (PWD Department) के राज्यमंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) दौरा करने पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी से बातचीत की. इसी के साथ जनता और अधिकारियों से मुखातिब होते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि सभी अधिकारी कान खोल कर सुन लें कि अगर कहीं सड़कों के निर्माण में लापरवाही या भष्टाचार दिखाई दी तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यह योगी और मोदी की सरकार है. यहां जीरो टालरेंस पर काम होता है.

राज्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गयाश्रावस्ती पहुंचे प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने जितिन प्रसाद का जोरदार स्वागत किया और इन्होंने बीजेपी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी और अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि अधिकारी कान खोल कर सुन लें कि सड़कों को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जाए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर कोई लापरवाही या भष्टाचार दिखाई दिया तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि देश में जीरो टालरेंस नीति पर काम हो रहा है.

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीलोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि अब न बरसात है और न ही बाढ़ का मौसम है. इस मौसम में काम किया जा सकता है और रात दिन यानी 24 घण्टे काम करें और श्रावस्ती की सड़कों को वर्ल्ड क्लास की सड़कें बनाने की कोशिश करें. मोदी और योगी सरकार ज़ीरो टालरेंस पर काम करती है और यहां पर लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी. 

यह भी पढ़ें:-

MCD Election 2022: यूपी के दिग्गजों का जमावड़ा, सीएम योगी समेत स्टार प्रचारक की लिस्ट में इन सांसदों को मिली जगह