उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक ही घर में पांच लोगों की संदिग्ध शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बंद कमरे में पति, पत्नी और तीन बच्चों के शव मिले हैं. घटना का सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. मामले की जांच की जा रही हैं. 

Continues below advertisement

खबर के मुताबिक श्रावस्ती के इकौना में कैलाशपुर मजरा लियाकत पुरवा में रहने वाले रोज अली, उनकी पत्नी और तीन बच्चों के शव उनके घर में एक बंद कमरे में मिले हैं. सुबह जब घर में कोई हलचल नहीं दिखी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 

बंद कमरे से मिले 5 संदिग्ध शव

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला और तो कमरे का भयावह नजारा देखकर हर कोई सहम गया. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Continues below advertisement

इन पांचों की मौत कैसे हुई क्या उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है या फिर मौत की कोई और वजह है इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. फ़ॉरेंसिंक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं. पूरी घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही हैं. 

पांच मौतों से गांव में मची दहशत

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इन मौतों से पूरे गांव में दहशत फेल गई है. पुलिस की टीम इस पूरे मामले को आत्महत्या, हत्या या कोई और वजह, हर पहलू से जांच में जुट गई हैं. संदिग्ध मौतों की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं है. मृतकों के परिजनों व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. 

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजहें पता चल सकेगी. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई हैं.  

UP AQI Today: आंखों में जलन, खांसी..., गैस चैंबर बना नोएडा-गाजियाबाद, सांस लेने लायक नहीं बची हवा