UP News: श्रावस्ती (Shravasti) में एक महिला की हुई निर्मम हत्या के बाद गांव में सनसनी का माहौल पैदा हो गया है. बीती रात एक महिलाएं जब घर में अकेली थी तो कुछ लोग घर में बतौर मेहमान आए थे. महिला ने मेहमानों की खातिरदारी की और चाय-नाश्ता बनाकर दिया. चाय-नाश्ता करने के बाद उन लोगों ने महिला की ईंट से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वे घर से फरार गए. सुबह जब घर वालों को पता चलता है तो सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
घटना श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला के गुटुहरु गांव की है जहां पर शशि नाम की 25 साल एक महिला के सिर को ईंट से कुचल दिया गया. उसका शव उसी के कमरे में छोड़कर हत्यारे मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घटना बीती रात 9 और 10 बजे के करीब की है. जब घर में कोई नहीं था तो हत्यारे मेहमान बनकर शशि के घर पहुंचे. शशि ने उनको चाय-नाश्ता दिया. रात 10-11 के बीच शशि के ससुर घर पहुंचे तो दो-तीन आवाज लगाने के बाद जब उसने जवाब नहीं दिया तो उन्हें लगा बहू सो रही है.
पुलिस ने जांच के लिए लगाई तीन टीमें
सुबह जब दरवाजे पर गौर किया गया दरवाजा बाहर से बंद था. लोग आश्चर्यचकित हुए दरवाजे को खोला गया तो कमरे में जमीन पर खून में लथपथ शशि की लाश पड़ी हुई थी. शशि की हत्या की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और गांव में सनसनी का माहौल पैदा हो गया. एसपी अरविंद कुमार मौर्या और कई थानों की पुलिस आनन-फानन में गुटुहरु गांव पहुंच गई और गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घर को अपने कब्जे में लेते हुए एक-एक चीज की गहनता से जांच शुरू की. एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है उसके साथ मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं.
ये भी पढ़ें-