नई दिल्ली,एबीपी गंगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर बीजेपी मुख्यालय पर जूता फेंका गया। घटना के वक्त राव प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर रहे थे। जूता फेंकने वाला शख्स कानपुर का रहनेवाला था। उसका नाम शक्ति भार्गव बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। युवक से पूछताछ जारी है।



हालांकि अभी ये जानकारी नहीं मिल सकी कि इसके पीछे क्या वजह रही, या किस बात से नाराज था युवक। जूता फेंकने वाले शख्स के पास से एक विजिटिंग कार्ड मिला है। ये पत्रकार दीर्घा में पहली पंक्ति में बैठा था। पेशे से ये डॉक्टर बताया जा रहा है। इस बीच शक्ति भार्गव की मां का बयान आया है कि उनकी बेटे से लंबे समय से कोई संपर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। खबर ये भी सामने आ रही है कि वह कई दिनों से बीजेपी कार्यालय आ रहा था।


बीजेपी प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से अंजाम दिया गया यह निंदनीय कृत्‍य है। कांग्रेस प्रभावित शख्‍स की ओर से किया गया यह हमला उसी की मानसिकता को दर्शाता है।

बीजेपी मुख्‍यालय में ऐसी घटना होने से लोग हैरत में हैं क्‍योंकि यहां सुरक्षा काफी सख्त होती है। बताया जाता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोपी हॉल में सबसे आगे ही बैठा था। घटना के वक्‍त बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे। इससे पहले कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और अरविंद केजरीवाल के साथ भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

कौन है शक्ति भार्गव


दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव के ऊपर जूता फेकने वाला डॉक्टर शक्ति भार्गव कानपुर के सिविल लाइन इलाके में रहता है। शक्ति भार्गव ने बीआईसी (ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन) के बंगले खरीदे थे जिसे लेकर काफी विवाद था। इस पूरे मामले को लेकर वह हाईकोर्ट गया था उसके बाद उसने अपनी पत्नी के की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया था।


सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने को कहा है शक्ति भार्गव मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है उसकी मां दया भार्गव का कहना है कि उनके दो बेटे हैं, शक्ति का बीते एक साल से कोई संबंध नहीं है। पिछले दिनों इनकम टैक्स की रेड में शक्ति भार्गव के घर से कई बेनामी संपत्ति के कागज मिले थे और पुरानी करेंसी मिली थी जिसका मुकदमा इनकम टैक्स ने कोतवाली में दर्ज कराया था।