Badaun Lok Sabha Seat 2024: यूपी राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बदायूं सीट से फिर से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार बदल सकता है. शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव बदायूं के सपा उम्मीदवार हो सकते हैं. अभी शिवपाल बदायूं से सपा उम्मीदवार हैं. गुन्नौर में शिवपाल ने कहा कि आज आदित्य यादव के पक्ष में प्रस्ताव पास हुआ है. सपा केंद्रीय नेतृत्व को ये प्रस्ताव भेजा जाएगा. 


आदित्य यादव के नाम पर क्या बोले धर्मेंद्र यादव?


इस बीच धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आदित्य के लिए काम करने में और खुशी होगी. शिवपाल यादव के बाद धर्मेंद्र यादव ने भी आदित्य के चुनाव लड़ने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि चाचा शिवपाल के लिए काम करने में थोड़ी हिचक रहती लेकिन आदित्य के लिए हम और ज्यादा काम करेंगे. हम बदायूं से जीतेंगे.


तीसरी लिस्ट में आया था शिवपाल यादव का नाम


बता दें कि समाजवादी पार्टी ने तीसरी लिस्ट में शिवपाल यादव के नाम का एलान किया था. इस लिस्ट में पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी, जिसमें कैराना से इकरा हसन, बरेली सीट से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल पर दांव लगाया गया था.


धर्मेंद्र यादव को बदायूं की जगह आजमगढ़ से टिकट


बता दें कि बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव दो बार सांसद रहे लेकिन उनकी जगह सपा ने शिवपाल यादव को टिकट दिया. शिवपाल फिलहाल यूपी की जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. बदायूं की जगह सपा ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया.


पहले भी सपा बदल चुकी है उम्मीदवार


यह पहली बार नहीं होगा जब किसी सीट पर सपा अपने उम्मीदवार को बदलेगी. इससे पहले मेरठ और गौतमबुद्धन नगर सीट पर सपा अपने प्रत्याशी बदल चुकी है. 


ABP Cvoter Survey 2024: चुनाव से पहले बड़ा सर्वे, योगी सरकार से जनता खुश या नाखुश? आया चौंकाने वाला आंकड़ा