Shivpal Yadav and Akhilesh Yadav: यूपी (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिल सकता है. प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवारों में से एक यादव परिवार फिर से एक हो सकता है. दरअसल, चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच सुलह की खबरें आ रही हैं. विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव साथ हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के जन्मदिन पर अखिलेश और शिवपाल साथ होंगे. 


दरअसल, 22 नवंबर को पूर्व सीएम और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया जाएगा. सूत्रों की मानें तो चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश की बातचीत हो चुकी है. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद अखिलेश यादव के तेवर नरम नजर आ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले सैफई परिवार की कलह खत्म हो सकती है. सब कुछ ठीक रहा तो चाचा-भतीजे एक साथ मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाएंगे.


दिल्ली पहुंचे अखिलेश यादव
कहा ये भी जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव की भी शिवपाल से बात हुई है. बातचीत में शिवपाल सिंह के करीबियों को सम्मान देने का आश्वासन मिला है. इसी सिलसिले में आज अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ का दावा- कांग्रेस को कंधा देने के लिए दो लोग भी नहीं मिलेंगे


UP: सीएम योगी के 'अब्बाजान' वाले बयान पर सियासी बवाल, कांग्रेस बोली- आप कौन से जान हैं?