UP Politics: सैफई (Saifai) के एक कार्यक्रम में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और उनके बेटे प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव पहुंचे. इस मौके आदित्य यादव ने मीडिया से बात करते बड़ा बयान दिया है. आदित्य यादव ने कहा कि मैनपुरी (Mainpuri) नेताजी की सीट है, नेताजी की विरासत की सीट बचाने के लिए पूरा परिवार गंभीरता से विचार कर रहा है. जिसमें समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और हमारे अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, बड़े ताऊ रामगोपाल यादव और भैया धर्मेंद्र यादव गंभीरता से विचार कर रहे हैं, जो निर्णय परिवार का होगा उसका माना जाएगा.


आदित्या यादव ने कहा कि बीजेपी मैनपुरी की सीट को जीतने के लिए मुगालते में जी रही है. वहीं निकाय चुनाव में प्रसपा पूरी मजबूती से अपने प्रत्याशी उतारेगी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को उन्हीं के क्षेत्र में हराकर अपने आपको स्थापित करना यह हम सब की प्राथमिकता होनी चाहिए. इसलिए सभी दलों को एक होना चाहिए, आदित्य यादव ने विपक्षी दलों की एकजुटता पर जोर दिया. गोला उपचुनाव में चचेरे भाई अखिलेश यादव के द्वारा निष्पक्षता पर उठाए गए सवाल को सही बताते हुए कहा कि जिस तरह गोला में बीजेपी के अन्य विधायक घूम रहे थे, उससे निष्पक्षता पर सवाल जरूर खड़े होते हैं.


मैनपुरी उपचुनाव पर की बातचीत
आदित्य यादव ने खुलकर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर बात करते हुए कहा कि मैनपुरी को पहचान नेताजी की वजह से मिली है. नेताजी को मैनपुरी की जनता ने दोनों हाथों से आशीर्वाद देने का काम किया. आने वाले चुनाव में मैनपुरी से कौन लड़ेगा यह निर्णय परिवार के बड़े लोग मिल कर लेंगे. यह निर्णय उनका होगा, चाहे जो भी मैनपुरी से चुनाव लड़े. वह नेताजी के संदेश को उसी तरह पहुंचाने का काम करें, जिस तरह नेताजी करते आए थे.


आदित्य यादव ने कहा कि नेताजी की सीट के लिए परिवार के सभी लोग गंभीरता से विचार कर रहे हैं. जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, हमारे अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, बड़े ताऊ रामगोपाल यादव और भैया धर्मेंद्र यादव सब मिलकर निर्णय ले रहे हैं, जो भी निर्णय होगा उसका माना जाएगा. बीजेपी मैनपुरी जीतने का देख रही है, ख्वाब यह उनका अधिकार है वह देखते रहें.