UP Nikay Chunav Result 2023: उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) के विरोधियों को कई बड़े झटके लगे हैं. खास तौर पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गढ़ मैनपुरी (Mainpuri) में ही पार्टी को केवल दो सीटों पर जीत मिली है. इसके बाद बीजेपी लगातार सपा पर जुबानी हमले कर रही है. वहीं मैनपुरी में सपा की हार पर शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की पहली प्रतिक्रिया आई है. 


सपा नेता ने कहा, "ये छोटे-छोटे चुनाव थे. इन चुनावों में सरकार के तरफ से धांधलियां भी हुई हैं. अधिकारियों और पुलिस के बल पर जो बेईमानी हुई है इसके बावजुद भी सपा ने ये चुनाव पूरी तरह से लड़ा है. वैसे तो हम बहुत सी सीटों पर चुनाव जीते हैं और हमें बहुत अच्छा वोट मिला है. अगर ये गड़बड़ियां नहीं होती तो सपा नंबर एक पर होती. अगर 2024 की बात करें तो केवल समाजवादी पार्टी ही बीजेपी के लिए चुनौती बनेगी. हम संगठन को तैयार करेंगे और साथ ही समीक्षा भी करेंगे."


Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर सियासी तूफान, RJD को सपा का समर्थन! कहा- 'बाबा के रिश्तेदार मुस्लिम...'


लोकसभा चुनाव की तैयार पर जवाब
शिवपाल यादव ने कहा, "जो भी चुनाव में गड़बड़िया हुई हैं उसकी समीक्षा करेंगे. हमारी समीक्षा में इसकी जो भी वजह सामने आएगी. लेकिन मैं इतना जानता हूं कि 2024 के लिए संगठन तैयार करेंगे. संगठन को तैयार करके हमारे जितने भी कार्यकर्ता और नेता हैं, उसे ये भी कहेंगे कि पार्टी सर्वोच्च होती है. टिकट मांगने का तो सबको अधिकार है. जो कार्यकर्ता काम करता है उसका हक भी होता है. लेकिन टिकट मिलने के बाद सभी को एक होकर जितनी भी गुटबंदी है उसको खत्म करें."


उन्होंने आगे कहा, "हम 2024 में मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी के लिए सपा चुनौती बनेगी. 2024 में बीजेपी को हराने का काम सपा करेगी. लेकिन अधिकारियों के बल पर और बेईमानी के बल पर. बीजेपी को आप सभी लोग जानते हैं कि कितनी बेईमान और भ्रष्ट है. इस चुनाव में जातिवाद नहीं चलता है."