शायर मुनव्वर राना की हालत नाजुक है. वह लखनऊ के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं. जानकारी के मुताबिक वह संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान यानी SGPGI लखनऊ में भर्ती हैं. दो दिन पहले तक वह लखनऊ स्थित ही मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. 


बताया गया कि हफ्ते में तीन बार उनकी डायलसिस होती है. वह क्रोनिक किडनी रोग (Chronic kidney disease) के पेशेंट है. पिछले दिनों डायलिसिस के लिए गए थे, उसके बाद अचानक से चेस्ट पेन हुआ. चेक अप हुआ था. ज्याद पानी निकला फेफड़ों में और निमोनिया हो गया. इस कारण सांस लेने में दिक्कत आई.  बताया कि मुन्नवर राणा अभी ऑक्सीजन पर हैं.ऑक्सीजन  रह रह कर हटाई जाती है  Spo 2 कई बार गिर कर नीचे 85 तक आ जा रहा है.


मुनव्वर राना देश के जाने-माने शायर हैं. उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कर और माटी रतन सम्मान से भी नवाजा जा चुका है. पिछले काफी समय से वो सत्ता विरोध बयानबाजियों को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. मुनव्वर राना के प्रशंसक उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.  


UP Politics: 'I.N.D.I.A गठबंधन से अलग हो जाएं अखिलेश यादव', सपा के सहयोगी ने दी सलाह, जानें- क्या कहा?