Shamli News: न्याय के लिए दर-दर भटक रहा सोनू अब मायूस होकर साइकिल से लखनऊ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए रवाना हो गया है. सोनू का आरोप है कि बैंक में मैनेजर के साथ मिली भगत कर दलालों ने उसके लोन के पैसे हड़प कर लिए. उच्च अधिकारियों को भी कई बार शिकायत करने के बावजूद भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. अब उसे इंसाफ मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आई तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाने साइकिल से ही लखनऊ निकल पड़ा है. पैसे ना होने के कारण सोनू साइकिल पर पोस्टर लगाकर अपने घर से लखनऊ के लिए रवाना हो गया.


शामली जनपद के थानाभवन गांव के चंदेनामाल निवासी सोनू प्रजापति का कहना है कि चार माह पहले उसने जलालाबाद पंजाब नेशनल बैंक में 4 लाख 75 हजार रुपये का प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन का आवेदन किया था. सोनू का आरोप है कि बैंक प्रबंधक मनोज कुमार, लोन अधिकारी मनजीत कुमार, बैंक मित्र अंकुर कुमार और बैंक कमीशन खोर संजय व कविता ने मिलकर उसका लोन खुद ही हड़प लिया.


अधिकारियों ने किया प्रताड़ित


सोनू का कहना है कि उसे लोन के पैसे नहीं मिले, जिससे परेशान होकर सोनू प्रजापति ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, लीड बैंक मैनेजर जैसे कई अधिकारियों को शिकायत की थी. जानकारी के अनुसार चार बार मामले की जांच की गई. जिसमें उक्त लोग दोषी भी पाए गए, लेकिन आज तक ना तो मुकदमा दर्ज किया गया और ना ही उक्त लोगों की गिरफ्तारी हुई. जबकि अधिकारी उल्टा उसे ही दोषी बनाकर, उसे प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं.


जनता दरबार में शिकायत करने लखनऊ निकला शख्स


फिलहाल अब न्याय नहीं मिलने के कारण हताश सोनू ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या करने की कोशिश करते हुए जहरीले पदार्थ का भी सेवन कर लिया था. अब न्याय नहीं मिलने पर सोनू ने जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाने का फैसला लिया है. सोनू ने अपनी साइकिल पर एक बैनर लगाकर उसे से लखनऊ के लिए निकल पड़ा है.


मामले में हो रही जांच


मामले में एसएसपी शामली अभिषेक झा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला थाना भवन का है, जिसमें सोनू ने नवंबर 2022 में मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन किया था, 18 नवंबर 2022 को उसका लोन स्वीकृत हुआ. उनका कहना है कि सोनू का आरोप है कि लोन की रकम उसके खाते से दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दी गई.  एसएसपी के अनुसार मामले में जांच जारी है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः 
Unnao Road Accident: उन्नाव में बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत, हादसे ने बुझा दिया परिवार का चिराग