Shamli Rains Waterlogging: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) में आधे घंटे की मूसलाधार बारिश की वजह से शहर टापू बन गया है. पूरे शहर में हर जगह 3 से 4 फुट तक पानी भरा हुआ है. जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. मेन मार्केट में जलभराव होने से बुरा हाल है. शामली के विभिन्न मोहल्लों जैसे सीबी गुप्ता कॉलोनी, नेहरू मार्केट, माजा रोड, कबाड़ी बाजार सहित कई जगहों पर आधे घंटे की बारिश में ही 3 से 4 फुट पानी भर गया है. नालों की सफाई व्यवस्था ना होने के कारण यह समस्या लगातार चलती आ रही है. इस ओर नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं है. 

रुक-रुककर हो रही बारिशशामली में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसकी वजह से शहर नदी नालों में तब्दील हो गया है. अगर बारिश ऐसे ही होती रही तो यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ जाएगा. लगातार बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अगर बारिश का यही हाल रहा तो यमुना नदी में उफान के चलते यमुना किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगेगा. 

Unnao News: मानसून की पहली बारिश से उन्नाव हुआ पानी-पानी, एसपी ऑफिस और डीएम आवास के सामने जलभराव

हर साल रहते हैं ऐसे ही हालातनगर पालिका को इन हालातों का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. शामली में हल्की सी बारिश ने नगरपालिका के कारनामों की पोल खोलकर रख दी है. छोटी गलियों से लेकर बाजारों समेत सड़क पर कुछ ही मिनटों की बारिश ने हर जगह को पानी से भर दिया है. जब-जब यहां बारिश होती है तब-तब यहां यही हालात होते हैं. शामली में आज रिकॉर्ड बारिश हुई. लगभग हर मोहल्ले और बाजार में पानी भरा हुआ है. यह हाल सड़कों और गलियों का ही नहीं बल्कि शामली नगरपालिका के बाहर भी कुछ ऐसा ही आलम नजर आया. 

रिकॉर्डतोड़ बारिश हुईशहर के कबाड़ी बाजार में पानी भर गया है. नगरपालिका तक में हर तरफ जल ही जल नजर आया तो शहर में जलभराव की समस्या नगरपालिका कैसे दूर कर पायेगी. शामली में आज बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसकी वजह से सड़कों पर लगभग 3 से 4 फुट पानी भरा हुआ है. आज यह सीजन की पहली ऐसी बारिश है जिसमें बारिश ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज की बारिश ने सभी दुकानदारों के धंधे को चौपट कर दिया. 3 से 4 फुट पानी भरा हुआ है. लोग पानी उतरने का इंतजार करते रहे लेकिन पानी उतरने का नाम नहीं ले रहा.

लोगों ने नगर पालिका पर लगाया आरोपशामली के लोगों का आरोप है कि, नगरपालिका ने गंदे नालों की सफाई ठीक तरीके से नहीं कराई जिसकी वजह से यह पानी 15 सालों से लगभग ऐसे ही भरता आ रहा है. इसके लिए नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सड़कों का यह हाल लगभग 30 सालों से है. यहां आधे घंटे की बारिश से ही लगभग सभी सड़कें जलमग्न हो जाती हैं. यहां के मोहल्ले, गलियों, बाजारों में पानी की समस्या बहुत पहले से बनी हुई है जिसका नगर पालिका द्वारा आजतक समाधान नहीं किया गया है.

UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला- पशुओं को छुट्टा छोड़ने वालो पर होगी FIR