Uttar Pradesh News: यूपी के शामली (Shamli) जनपद में चकबंदी विभाग ने किसान जयपाल को मृत घोषित कर दिया था और उसकी विरासत अन्य व्यक्तियों के नाम कर दी थी. इसके बाद जिस व्यक्ति के नाम उनकी विरासत की गई थी उसने उस जमीन को बेच दिया. पीड़ित किसान कई महीनों से दर-दर की ठोकरें खा रहा था. एबीपी गंगा की खबर चलने के बाद अधिकारी हरकत में आए और 24 घंटे में मृतक किसान जयपाल को जिंदा कर दिया. किसान जयपाल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम शामली जसजीत कौर को पुष्प देकर उनका धन्यवाद किया और एबीपी गंगा का भी धन्यवाद किया .

बता दें कि यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना का है. गांव कुडाना निवासी वृद्ध किसान जयपाल सिंह मलिक कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और डीएम से मिलकर कहा था डीएम साहब मैं जिंदा हूं, मुझे जीवित कर दो. इस खबर को जब एबीपी गंगा ने प्रमुखता से दिखाया तो जिला प्रशासन ने हरकत में आकर 24 घंटे के अंदर ही मृतक किसान जयपाल सिंह को जिंदा कर दिया. इसके बाद किसान जयपाल सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी जसजीत कौर को पुष्प देकर उनका धन्यवाद किया और एबीपी गंगा का भी धन्यवाद किया.

क्या बताया किसान नेकिसान जयपाल सिंह ने कहा कि मैं एबीपी गंगा का धन्यवाद करता हूं कि उसने मेरी खबर दिखाई जिसके बाद मैं 24 घंटे के अंदर जिंदा हो गया. मैं 4 महीने से अधिकारियों के चक्कर काट रहा था, लेकिन एबीपी गंगा की खबर चलने के बाद अधिकारी हरकत में आए और मुझे जिंदा कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं बहुत धन्यवाद करता हूं क्योंकि एबीपी गंगा पर खबर चलने के बाद अधिकारियों ने लेखपाल को निलंबित कर दिया, उसके बाद विभागीय जांच बैठा दी गई. यह गलती एक नाम के दो व्यक्ति होने की वजह से हुई थी, लेकिन अब मैं जिंदा हो गया हूं. मुझे बहुत खुशी है, क्योंकि अब मैं कागजों में जिंदा हो गया हूं और मेरी जमीन मुझे मिल गई है. क्या था पूरा मामलाजमीन चक संख्या 262 को चकबंदी विभाग के लेखपाल व सहायक चकबंदी अधिकारी ने रिश्वत लेकर किसान को मृत दिखाकर फर्जी विरासत के आधार पर उस जमीन को ग्रामीण सुभाष के नाम कर दिया था. वहीं उसी जमीन को सुभाष ने अपने नाम पर होते ही किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था. अब किसान के पास ना तो अपनी जमीन रही थी और ना ही वह चकबंदी विभाग के कागजों में जिंदा ही था. किसान महीनों तक चकबंदी विभाग और अन्य दफ्तरों के चक्कर काटकर काफी परेशान हो चुका था. एबीपी गंगा पर खबर चली और उसके बाद 24 घंटे में मृतक किसान जयपाल सिंह को जिंदा कर दिया गया.

Ayush Scam: पूर्व मंत्री पर 1.60 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप, STF ने पीएस राजकुमार को बनाया गवाह