Shamli News: यूपी नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के बीच शामली जनपद के कैराना (Kairana) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस (Police) ने यहां पर भारी मात्रा में बने अधबने तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस को आशंका है कि इन अवैध तमंचों का इस्तेमाल निकाय चुनाव में किए जाने की तैयारी थी, लेकिन इससे पहले कि ये बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते पुलिस ने छापा मारकर इन्हें बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. 


एसओजी व पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गांव गंदराऊ के जंगल में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चल रही हैं. सूचना पर दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. जहां पर गंदराऊ निवासी खुर्शीद अपनी ट्यूबवेल के कमरे में अवैध तमंचे बनाता मिला. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 6 तमंचे 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, 6 खोखे कारतूस 315 बोर, 3 तमंचे 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर, 31 खोखे कारतूस 12 बोर, एक पोनिया देशी बंदूक 12 बोर, 13 अधबनी बॉडी लोहे की, तीन नाल 12 बोर, 6 नाल 315 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए. 


एक आरोपी को किया गिरफ्तार


पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपी खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने बताया कि उक्त तमंचों के नगर निकाय चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही हैं. आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने, हत्या करने व घर में घुसकर मारपीट करने के मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया और आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.


पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच में जुट गई हैं. पुलिस का कहना है कि निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएंगी. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: निकाय चुनाव के बीच अखिलेश यादव को याद आईं मायावती, BSP पर किया बड़ा दावा